जिला स्तरीय ‘सहकार से समृद्धि’ कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री ने 6 एम-पैक्स को वितरित किए रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
कोटा, 25 दिसम्बर (मुखपत्र)। ‘सहकार से समृद्धि’ कार्यक्रम के तहत बुधवार को यहां सिआम ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कोटा जिले की 6 एम-पैक्स को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट वितरित किए, जिनमें तीन नवगठित महिला एम-पैक्स कोलाना, सातलखेड़ी एवं मोरूकलां शामिल रही। साथ ही, डेयरी समितियों को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट एवं तीन सहकारी समितियों को माइक्रो एटीएम का वितरण भी किया गया।
सिआम ऑडिटोरियम में कृभको एवं दि कोटा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, कोटा के संयुक्त तत्वावधान में किसान संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। साथ ही, जेएलजी को 2 लाख रुपये एवं सहकार किसान कल्याण योजना के तहत 2 लाख रुपये के ऋण के चेक वितरित किए गए। जिला स्तरीय कार्यक्रम में कोटा डेयरी अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़, सांगोद प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं, सुल्तानपुर प्रधान कृष्णा शर्मा, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रामप्रसाद शर्मा, कोटा सहकारी उपभोक्ता भंडार की महाप्रबंधक बीना बैरवा, संयुक्त निदेशक कृषि आर.के. जैन, सियाम के क्षेत्रीय निदेशक शंकर लाल जांगिड़ एवं बैंक कोटा के एम.डी. बलविन्दर गिल सहित कृभको के अधिकारी उपस्थित रहे।
सहकार से समृद्धि के राष्ट्रीय मेगा इवेंट में केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया। कार्यक्रम में पूरे देश की 10 हजार नई एम-पैक्स, डेयरी सहकारी समितियों एवं मत्स्य समितियों को वर्चुअल माध्यम से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट वितरित किए। इस कार्यक्रम का पूरे देश के 500 जिलों में वर्चुअल प्रसारण किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम जयपुर के झालाना स्थित आरआईसी में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से विभिन्न जिला मुख्यालयों पर उपस्थित स्वयं सहायता समूह से जुड़ी लाभार्थी महिलाओं, ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्ष, संचालक मंडल सदस्यों एवं व्यवस्थापकों को संबोधित किया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक, गृह एवं डेयरी राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम एवं शासन सचिव (सहकारिता) मंजू राजपाल भी उपस्थित रही।