खास खबरसहकारिता

हर जिले में होगा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, अपैक्स बैंक को मिली सर्वेक्षण की जिम्मेदारी

जयपुर, 17 मार्च (मुखपत्र)। राजस्थान में 12 नये जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड (DCCB) स्थापित किये जाने की संभावना है। राज्य सरकार द्वारा 4 पुराने और आठ नवीन, कुल 12 जिलों में नये केंद्रीय सहकारी बैंक की स्थापना के लिए सहकारिता विभाग से प्रस्ताव मांगे गये हैं। विभाग द्वारा इन 12 जिलों में डीसीसीबी की व्यवहार्यता (Viability) के लिए सर्वेक्षण की जिम्मेदारी राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (RStCB) को सौंपी गयी है ।

प्रदेश में वर्तमान में 41 जिले हैं, जिसमें 29 जिलों में डीसीसीबी स्थापित हैं। पूर्व में जब प्रदेश में 33 जिले थे, तब चार जिलों – धौलपुर, करौली, राजसमंद और प्रतापगढ़ में जिला केंद्रीय सहकारी बैंक खोले जाने की प्रक्रिया आरंभ हुई थी, लेकिन तब आरबीआई ने नये डीसीसीबी के लिए लाइसेंस जारी करने से इंकार कर दिया था, हालांकि, तब तक करौली और धोलपुर में बैंक के लिए पंजीयन प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गयी थी। आरबीआई केे इनकार के पश्चात राज्य सरकार एवं सहकारिता विभाग ने 2012 में नये डीसीसीबी की स्थापना की पत्रावली बंद कर दी। अब यूनियन कोऑपरेटिव मिनिस्टर अमित शाह की घोषणा, कि वायबिलीटी के आधार पर देश के प्रत्येक जिले में केंद्रीय सहकारी बैंक की स्थापना की जायेगी, के पश्चात पुन: प्रक्रिया आरंभ की गयी है।

नवीन बैंकों की स्थापना के सम्बंध में सम्बंधित जिलों में वर्तमान में कार्यरत केंद्रीय सहकारी बैंक की सम्पत्ति एवं देयताओं की स्थिति एवं नये केंद्रीय सहकारी बैंक स्थापित होने के बाद सम्पत्ति एवं देयताओं की स्थिति, व्यावसायिक लाभप्रभता आदि बिन्दुओं को प्रमुख रूप से सर्वे रिपोर्ट में शामिल किया जायेगा।

12 जिलों में सर्वे आरंभ

राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (आरएससीबी) के प्रबंध निदेशक संजय पाठक ने नये केंद्रीय सहकारी बैंकों की स्थापना हेतु सर्वे कराये जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि सहकारी बैकों की आमजन तक उपलब्धता बढाये जने के 21 अगस्त 2024 के निर्देशानुसार, 12 जिलों में सर्वे करवाया जा रहा है। सर्वे दलों को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और नाबार्ड द्वारा निर्धारित मापदंडों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिये कहा गया है।

अभी यह है स्थिति

वर्तमान में राज्य में 41 जिले हैं। पूर्व में जब राज्य में 33 जिले थे, उनमें से 29 जिलों – अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चितौडग़ढ़, चूरू, दौसा, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जयपुर,जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, श्रीगंगानगर, टोंक और उदयपुर, में जिला केंद्रीय सहकारी बैंक स्थापित हैं। अब जिन 12 जिलों में अब सर्वे करया जा रहा है, उनमें करौली, धौलपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, फलौदी, बालोतरा, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, सलूम्बर शामिल है।

Top Trending News

सहकारी बैंकों में शत-प्रतिशत अवधिपार ब्याज माफी की योजना लागू, सरकार देगी 200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता

सीएम भजनलाल ने सहकारी बैंकों में ऋण एकमुश्त समझौता योजना लागू करने की घोषणा की

किसान सम्मान निधि में गड़बड़ी की जांच जारी, दोषियों पर कठोर कार्यवाही करेंगे – गौतम दक

आईएएस मंजू राजपाल का केंद्र सरकार में एडिशनल सैक्रेट्री के लिए एम्पैनलमेंट, दूसरी बार भारत सरकार में सेवाएं देंगी

 

नई पैक्स के गठन के लिए सदस्य संख्या और हिस्सा राशि में की गयी कटौती

अपेक्स बैंक स्तर से सहकारी मिनी बैंकों की निगरानी, पूरे राज्य में औचक निरीक्षण आरंभ

अपेक्स बैंक का अमानत संग्रहण अभियान, अतिरिक्त ब्याज दर के साथ सुरक्षा बीमा योजना का लाभ नि:शुल्क मिल रहा

 

मुख्य सचिव के नेतृत्व वाली शीर्ष सहकारी संस्था के लिए सरकार के पास एक भी “योग्य” पूर्णकालिक अफसर नहीं!

 

जाम्बिया के प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक का विजिट कर बैंकिंग सहकारिता की कार्यप्रणाली को जाना

लोन की रिकवरी के लिए सहकारिता विभाग हुआ सख्त, गारंटरों और बकायादारों से अब ऐसे होगी ऋणों की वसूली

प्रदेश में चार नये जिला केंद्रीय सहकारी बैंक खुलेंगे!

अधिकारों के दुरूपयोग से भ्रष्टाचार मामले में सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण निर्णय

कॉनफैड ने राज्य सरकार को दिया 21.73 लाख रुपये का लाभांश, सहकारिता मंत्री को सौंपा चेक

सहकारी बैंक का कर्ज चुकाए बिना बेच दी बंधक जमीन, सहकारिता विभाग ने शुरू की रजिस्ट्री शून्य घोषित करने की प्रक्रिया

सहकारिता विभाग ने 6 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फर्मों को किया ब्लेक लिस्टेड

सहकारी समितियों को डिपोजिटर्स एवं कर्जदारों की सूचियां सार्वजनिक करने का निर्देश

25 हजार करोड़ रुपये के रिकार्ड सहकारी फसली ऋण वितरण की घोषणा, 35 लाख किसान लाभान्वित होंगे

 नया कोऑपरेटिव कोड – राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 2025 के प्रस्तावित प्रावधान

सहकारिता विभाग के 11 अधिकारियों के विरुद्ध एसीबी जांच की अनुमति दी

अब सहकारी संस्थाओं में भी अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकेगा, नये कोऑपरेटिव कोड में प्रावधान

किसानों को केवल 5 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा कृषि ऋण, सहकारी बैंकों को 130 करोड़ रुपये के लक्ष्यों का आवंटन

सहकारी सोसाइटी के नो-ड्यूज प्रमाण पत्र के बाद ही कृषि भूमि की रजिस्ट्री और इंतकाल दर्ज हो – राजपाल

error: Content is protected !!