सहकारिता

केंद्रीय सहकारी बैंक ने ग्राम सेवा सहकारी समितियों को ब्याज अनुदान की राशि का किया भुगतान

श्रीगंगानगर, 29 अक्टूबर (मुखपत्र)। दीपावली जैसे बड़े त्यौहार एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के कर्मचारियों की मांग के दृष्टिगत गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड प्रबंधन द्वारा अल्पकालीन फसली ऋण वितरण के ब्याज अनुदान के रूप में एक करोड़ रुपये की राशि सहकारी समितियों के खातों में आज ट्रांसफर कर दी गयी।

बैंक के प्रबंध निदेशक संजय गर्ग ने बताया कि हाल ही में बैंक को राज्य सरकार से 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान के एक हिस्से के रूप में 1 करोड़ 99 लाख रुपये की राशि दो किश्तों में प्राप्त हुई थी, जिसमें से लगभग 1 करोड़ रुपये की राशि समितियों के खातों में ट्रांसफर कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि समितियों को यह राशि डिमांड के अनुरूप जारी की गयी है, जिससे औसतन प्रत्येक समिति को 30 से 40 हजार रुपये प्राप्त हुए हैं। इससे सोसाइटियों के कर्मचारी और उनके परिजन दिवाली के त्यौहार का आनंद उठा सकेंगे।

श्री गर्ग ने बताया कि गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के क्षेत्रधिकार में आने वाली श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों को कुछ माह पूर्व 1 लाख 50 हजार रुपये की राशि का प्रति समिति बैंक स्तर पर ब्याज अनुदान का अग्रिम भुगतान किया गया था। तब यह तय हुआ था कि भविष्य में जब कभी राज्य सरकार से ब्याज अनुदान की राशि प्राप्त होगी, उस राशि को बैंक स्तर दी गयी अग्रिम राशि के पेटे जमा किया जायेगा। लेकिन, हाल ही में दिवाली के त्यौहार और सहकारी समिति कर्मचारी संगठनों की मांग को देखते हुए, बैंक प्रशासक के निर्देशानुसार, राज्य सरकार से ब्याज अनुदान की राशि प्राप्त होने पर, बिना कटौती किये, समितियों के हिस्से की पूरी राशि का भुगतान कर दिया गया है।

error: Content is protected !!