सहकारिता

समर्थन मूल्य पर क्रय की हुई उपज का नजदीकी स्थान पर भंडारण करें, आवश्यक होने पर दूसरी एजेंसियों के गोदाम में व्यवस्था करें -सहकारिता मंत्री

समर्थन मूल्य पर चना-सरसों की खरीद को लेकर मंत्री गौतमकुमार दक की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित

जयपुर, 3 अप्रेल (मुखपत्र)। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतमकुमार दक ने सरसों एवं चना की समर्थन मूल्य पर खरीद के दृष्टिगत पर्याप्त भण्डारण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में प्रक्रिया 10 अप्रेल से पहले सम्पन्न करने का प्रयास किया जाये। श्री दक गुरुवार को अपेक्स बैंक में इस सम्बन्ध में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस बार बाजार भाव की तुलना में समर्थन मूल्य आकर्षक होने की वजह से खरीद केन्द्रों पर सरसों एवं चना की अधिक आवक होने की संभावना है। राज्य सरकार भी खरीद के लक्ष्य पूरे करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसे ध्यान में रखते हुए खरीदी गई उपज के भण्डारण की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए आवश्यक हो तो प्राइवेट गोदाम किराए पर लिए जाएं। साथ ही, तिलम संघ एवं बीज निगम के गोदाम भी उपलब्ध करवाने पर विचार किया जाए।

रूट चार्ट साझा करें

सहकारिता मंत्री ने राजफैड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीद के लिए जिलेवार निर्धारित लक्ष्य एवं रूट चार्ट राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था निगम एवं केन्द्रीय भण्डारण निगम के अधिकारियों के साथ साझा किया जाए। जिलों को आवंटित खरीद के लक्ष्यों के अनुरूप समीपस्थ स्थानों पर भण्डारण की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाए।

ये अधिकारी रहे उपस्थित

बैठक में राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संदीप वर्मा, सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव राजन विशाल, राजफैड के प्रबंध निदेशक टीकमचन्द बोहरा, केन्द्रीय भण्डारण निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रिंसकुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

Related news

सरसों-चना की समर्थन मूल्य पर खरीद में गड़बड़ी हुई तो उप रजिस्ट्रार और सोसाइटी मैनेजर पर होगी कार्यवाही

सहकारिता मंत्री ने समर्थन मूल्य पर खरीद कार्य और विभागीय कार्यों की समीक्षा की

एमएसपी पर सरसों-चना की खरीद के लिए पंजीयन कल से, प्रत्येक किसान 40 क्विंटल कृषि जिंस बेच सकेगा, ऑनलाइन गिरदावरी के लिये पी-35 जरूरी नहीं

Top Trending News

सहकारी अधिनियम को वर्तमान परिपेक्ष्य मे प्रासंगिक बनाने के लिये नया कोऑपरेटिव कोड लायेंगे – भजनलाल शर्मा

सरकार ने 2 लाख से अधिक किसानों को दी राहत, फसली ऋण अदायगी की तिथि बढ़ाई

 

कैसे होगी समर्थन मूल्य पर सुचारू खरीद? अब भी कई निरीक्षकों के पास दो से तीन केवीएसएस का अतिरिक्त प्रभार

तीन दिन बाद ढह जाएगा सहकारी ऋण ढांचा, घाटे में रहेंगे सभी केंद्रीय सहकारी बैंक!

आजादी के 75 वर्ष बाद देश को मिल रही पहली कोऑपरेटिव यूनिवर्सिटी

सहकारिता विभाग में नयी नियुक्तियों में ‘मुन्नाभाईयों’ की आशंका

सहकारिता मंत्री और प्रमुख शासन सचिव स्तर से समर्थन मूल्य पर खरीद में सुधार की ठोस शुरूआत

आदिवासी क्षेत्र के सहकारी बैंक ने 2 करोड़ 29 लाख रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

केंद्रीय सहकारी बैंक की वार्षिक आमसभा में बैंक के प्रथम संचालक मंडल के सदस्यों का सम्मान

अपेक्स बैंक के आई.टी. अधिकारी विनोद मिश्रा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र के लिए सम्मानित

सरकार की योजनाओं से हो रहा महिलाओं का सशक्तीकरण : गौतम दक

सहकारी बैंक एवं पैक्स के माध्यम से प्रत्येक गांव में वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें – गावंडे

केंद्रीय सहकारी बैंकों से किकआउट किये जायेंगे सहकारिता सेवा के अनप्रोफेशनल मैनेजिंग डायरेक्टर?

सहकारी समिति पात्रता के बावजूद किसी व्यक्ति को सदस्य नहीं बनाती है तो रजिस्ट्रार के समक्ष अपील का प्रावधान

 

 

error: Content is protected !!