मुखपत्र

केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक को किया एपीओ

शिवदयाल मीणा, संयुक्त रजिस्ट्रार

जयपुर, 1 जून (मुखपत्र)। राजस्थान सरकार ने राज्य सहकारिता सेवा के संयुक्त रजिस्ट्रार कैडर के अधिकारी शिवदयाल मीणा को अग्रिम आदेशों तक पदस्थापन की प्रतीक्षा में (APO) रख दिया है। मीणा, भरतपुर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड में प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे। सरकार ने उन्हें भरतपुर खंडीय अतिरिक्त रजिस्ट्रार के पद का एडिशनल चार्ज भी सौंप रखा था। सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव दिनेशकुमार जांगिड़ की ओर से जारी आदेशानुसार, शिवदयाल मीणा, संयुक्त रजिस्ट्रार को एपीओ कार्यकाल के दौरान अपनी उपस्थिति कार्यालय, रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, जयपुर में देनी होगी।

चर्चा है कि गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में ऋण वितरण में भेदभाव के मामले में शिवदयाल मीणा की शिकायतें, पहले सहकारिता मंत्री व रजिस्ट्रार तक पहुंची, लेकिन वहां से कोई एक्शन नहीं होने के कारण, लोगों ने सीधे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मामले से अवगत कराया। वहां से निर्देश मिलने पर मीणा को एपीओ किया गया। शिवदयाल मीणा, भरतपुर सीसीबी में अधिशासी अधिकारी रह चुके हैं। बताते हैं कि उनके एमडी के रूप में पदस्थापित होते ही पुराना नेटवर्क फिर से सक्रिय हो गया था। इन्हीं लोगों के माध्यम से गोपाल क्रेेडिट कार्ड योजना में ऋण वितरण हो रहा था, जिससे चुनिंदा ग्राम सेवा सहकारी समितियों के सदस्य ही लाभान्वित किये जा रहे थे। अंतत: इसकी परिणती एपीओ आदेश के रूप में हुई।

शिवदयाल मीणा की गिनती सज्जन अधिकारियों में होती रही है। वे अपेक्स बैंक के स्तर पर गठित कुछ कमेटियों में सदस्य भी मनोनीत किये जाते रहे हैं। वे पहले दौसा केंद्रीय सहकारी बैंक में प्रबध निदेशक के पद पर कार्यरत थे। चर्चा है कि दौसा से मीणा की रवानगी का मुख्य कारण भी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना ही थी।

 

सीएम के गृहक्षेत्र में लम्बे समय से जोनल ऑफिसर नहीं

भरतपुर सीएम भजनलाल का गृहक्षेत्र है और यहां सहकारिता विभाग के जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार का पद लम्बे समय से रिक्त है। राज्य सहकारिता सेवा के ज्वाइंट रजिस्ट्रार सुरेश कुमार मीणा भरतपुर में क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, जो शिवदयाल से वरिष्ठ हैं। हालांकि, सरकार ने खंडीय अतिरिक्त रजिस्ट्रार का एडिशनल चार्ज शिवदयाल मीणा को सौंप रखा था। ‘सरकार’ की नाराजगी को देखते हुए अब भी जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार का चार्ज सुरेश कुमार मीणा को मिलने की संभावना क्षीण है।

Top Trending News

सहकारी समितियों में शत-प्रतिशत अनुदानित गोदामों की बंदरबांट पर अंकुश की कवायद, न्यूनतम भूमि की अनिवार्यता लागू

सीधी भर्ती का परीक्षा परिणाम घोषित

खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा, कपास के मूल्य में 589 रुपये और दालों के एमएसपी में 400 रुपये से अधिक की बढोतरी

सहकारिता मंत्री के न्यायालय में 2 जून से अवकाश

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना : राज्य औसत से अधिक रिकवरी करने वाले पीएलडीबी की रजिस्ट्रार ने पीठ थपथपाई

राज सहकार दुर्घटना बीमा योजना पुन: लागू, किसानों को मिलेगा 10 लाख रुपये का बीमा कवर

आठ सहकारी भूमि विकास बैंकों में सचिव बदले गये

4 सहकारी अधिकारी एपीओ

‘म्हारो खातो, म्हारो बैंक’ अभियान में बैंक खाता खुलवानेे वालों को मिलेंगी कई रियायतें और सुविधाएं

जसाना के राजेंद्र सिहाग, हनुमानगढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष निर्वाचित

सहकारी भूमि विकास बैंक में संचालक मंडल के सदस्यों का चुनाव सम्पन्न, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव कल

हाईकोर्ट ने संचालक मंडल के चुनाव में अयोग्यता सम्बंधी उपनियम को असंवैधानिक बताते हुए खारिज किया

पांच सहकारी अफसरों को मिली पोस्टिंग, पांच अन्य को पदस्थापन का इंतजार

पैक्स को सुदृढ़ किये बिना सहकारी ढांचा मजबूत नहीं हो सकता – अमित शाह

पैक्स को बड़े गोदामों के निर्माण के लिए तैयार करें – डॉ. भूटानी

राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला, देश के सहकारी क्षेत्र के लिए गौरव : डॉ. भूटानी

प्रत्येक पात्र ऋणी सदस्य को मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना का लाभ मिले – गौतमकुमार दक

बड़े गोदामों के निर्माण की मोनेटरिंग कमेटी से नाबार्ड, वेयर हाउस और मार्केटिंग बोर्ड के प्रतिनिधियों को बाहर का रास्ता दिखाया

चना-सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद : कम डिमांड वाले खरीद केंद्रों के लक्ष्य अधिक खरीद वाले केंद्रों पर स्थानांतरित किये जायें – मंजू राजपाल

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना के पोर्टल का लोकार्पण

सहकारिता विभाग ने 50 प्राथमिक सहकारी समितियां के गठन की स्वीकृति जारी की

नया कोऑपरेटिव कोड सहकारी समितियों के आधुनिकीकरण की दिशा में महत्ती कदम – भजनलाल शर्मा

ऑडिट नहीं करवाने पर दो सहकारी सोसाइटियों के संचालक मंडल भंग, प्रशासक नियुक्त

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना लागू, ऋणियों का अवधिपार ब्याज और दंडनीय ब्याज माफ होगा

सरकार की योजनाओं से हो रहा महिलाओं का सशक्तीकरण : गौतम दक

 

 

 

error: Content is protected !!