जसाना के राजेंद्र सिहाग, हनुमानगढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष निर्वाचित
जोड़कियां के जगदीप सिंह निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित
हनुमानगढ़, 23 मई (मुखपत्र)। हनुमानगढ़ प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड के चुनाव में गांव जसाना राजेंद्र कुमार सिहाग अध्यक्ष चुने गये हैं। शुक्रवार को हुए चुनाव में सिहाग ने अपने प्रतिद्वंद्वी योगेश झोरड़ (चोहिलावाली) को सीधे मुकाबले में 2 मतों के अंतर से पराजित किया। उपाध्यक्ष पद पर जोड़किया के जगदीप सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए।
चुनाव अधिकारी हरिसिंह शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए संचालक मंडल के चार सदस्यों – राजेंद्र कुमार सिहाग, योगेश झोरड़, आरती झोरड़ और विजेंद्र बेनीवाल ने जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए जगदीप सिंह और रमेश धाणक ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। बाद में, नाम वापसी के लिए निर्धारित समय के दौरान अध्यक्ष पद के दो दावेदारों – आरती झोरड़ एवं विजेंद्र बेनीवाल ने नाम वापिस ले लिया, जिससे राजेंद्र कुमार सिहाग/अमराराम और योगेश झोरड़/सुरेंद्रकुमार के बीच सीधा मुकाबला हुआ। सिहाग को 6 एवं झोरड़ को 4 मत प्राप्त हुए। सिहाग को 2 मतों के अंतर से विजयी घोषित किया गया।
इसी प्रकार, उपाध्यक्ष पद के दावेदार रमेश धाणक द्वारा नामांकन पत्र वापिस ले लिये जाने के कारण जगदीप सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को हुए संचालक मंडल सदस्यों के चुनाव में योगेश झोरड़ (चोहिलावाली), मदनलाल जांदू (डबली पेमा), संदीप जाखड़ (पंडितावाली), सुरेंद्रकुमार मूंड (रामपुरा), जगदीपसिंह (जोड़कियां), राजेंद्र कुमार सिहाग (जसाना), विजेंद्र बेनीवाल (दीपलाना) और वेदप्रकाश (गंधेली) निर्वाचित हुए थे। महिला वर्ग से आरती झोरड़ और अनुसूचित जनजाति वर्ग से रमेश धानक, 30 जून 2023 को निर्विरोध निर्वाचित हो गये थे।
दो सदस्यों का पद रिक्त
डेलिगेट बॉडी के सदस्यों के निर्वाचन में आरक्षण का प्रावधान नहीं होने के कारण, अनुसूचित जाति वर्ग का सदस्य चुनाव जीत कर नहीं आ सका, जिस कारण, संचालक मंडल में एससी के लिए आरक्षित सदस्य का पद रिक्त रह गया। इसी प्रकार, डेलिगेट बॉडी के सदस्यों के निर्वाचन में महिलाओं के लिये भी आरक्षण का प्रावधान नहीं होने के कारण, सामान्य वर्ग से केवल एक ही महिला जीत पायी जबकि संचालक मंडल में महिलाओं के लिए दो पद आरक्षित हैं। इस कारण संचाल मंडल में एक महिला डायरेक्टर का पद रिक्त रह गया।
Top Trending News
सहकारी भूमि विकास बैंक में संचालक मंडल के सदस्यों का चुनाव सम्पन्न, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव कल
हाईकोर्ट ने संचालक मंडल के चुनाव में अयोग्यता सम्बंधी उपनियम को असंवैधानिक बताते हुए खारिज किया
पांच सहकारी अफसरों को मिली पोस्टिंग, पांच अन्य को पदस्थापन का इंतजार
पैक्स को सुदृढ़ किये बिना सहकारी ढांचा मजबूत नहीं हो सकता – अमित शाह
पैक्स को बड़े गोदामों के निर्माण के लिए तैयार करें – डॉ. भूटानी
राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला, देश के सहकारी क्षेत्र के लिए गौरव : डॉ. भूटानी
सहकारिता विभाग ने 50 प्राथमिक सहकारी समितियां के गठन की स्वीकृति जारी की
नया कोऑपरेटिव कोड सहकारी समितियों के आधुनिकीकरण की दिशा में महत्ती कदम – भजनलाल शर्मा
ऑडिट नहीं करवाने पर दो सहकारी सोसाइटियों के संचालक मंडल भंग, प्रशासक नियुक्त
मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना लागू, ऋणियों का अवधिपार ब्याज और दंडनीय ब्याज माफ होगा