दो ग्राम पंचायतों में नई ग्राम सेवा सहकारी समितियां के गठन का निर्णय, सरपंचों ने की नि:शुल्क भूमि आवंटन की घोषणा
जालोर जिले में 48 ग्राम पंचायत पैक्स विहीन
जालोर, 8 जून (मुखपत्र)। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा जालोर जिले की समस्त पैक्स विहीन ग्राम पंचायतों में ग्राम सेवा सहकारी समितियां (PACS) का गठन किया जाना है। उप रजिस्ट्रार सुनील वीरभान ने बताया कि तहसील जालोर में 5, आहोर में 5, सायला में 2, जसवंतपुरा में 6, रानीवाड़ा में 13, भीनमाल में 3, बागोड़ा में 2, चितलवाना में 6, सांचोर में 1 तथा सरनाऊ में 5 ग्राम पंचायतें ग्राम सेवा सरकारी समितियां (पैक्स) विहीन है, जिनमें आगामी 2 वर्ष में पैक्स का गठन किया जाना है।
राज्य सरकार की बजट घोषणा एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां के निर्देशों की पालना में उप रजिस्ट्रार सुनील वीरभान, जालोर केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक नारायण सिंह, ब्लॉक निरीक्षक श्रीमती जमना मेघवाल, संबंधित समिति व्यवस्थापक, ग्राम पंचायत सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जसवंतपुरा की मुड़तरा सिली एवं डोरडा ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सहकार से समृद्धि के तहत ग्रामीणों को पैक्स से मिलने वाले लाभ की जानकारी दी। ग्रामीणों ने मुड़तरा सिली एवं डोरडा में नई ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन का निर्णय लेते हुए, सदस्यता ग्रहण करने के लिए हिस्सा राशि, प्रवेश शुल्क व अमानत जमा कराने की कार्यवाही की गयी। इस अवसर पर मुड़तरा सरपंच ओंकारदास वैष्णव एवं व डोरडा सरपंच भैराराम द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समिति के कार्यालय भवन एवं गोदाम निर्माण हेतु नियमानुसार नि:शुल्क भूखंड आवंटन करने की घोषणा करते हुए प्रमाण पत्र जारी किया।
जयपुर, 6 जून (मुखपत्र)। राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी कर, राज्य सहकारिता सेवा के एक अधिकारी का पदस्थापन कर दिया है। सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव दिनेश कुमार जांगिड़ की ओर से 6 जून 2025 को जारी आदेशानुसार, संयुक्त रजिस्ट्रार कैडर के अधिकारी शिवदयाल मीणा का पदस्थापन प्रधान कार्यालय, जयपुर में संयुक्त मुख्य अंकेक्षक (जनरल) के पद पर किया गया है।
इस पद पर पूर्व में कार्यरत, भंवरसिंह बाजिया ज्वाइंट रजिस्ट्रार, 31 मई 2025 को अपनी आधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर राज्य सेवा से सेवानिवृत्त हो गये। तब से यह पद रिक्त था। केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित पैक्स कम्प्यूटराइजेशन प्रोजेक्ट में अंकेक्षण की अनिवार्यता को देखते हुए इस पद को लम्बे समय तक रिक्त रखा जाना संभव नहीं था। शिवदयाल मीणा को 30 मई 2025 को एपीओ किया गया था, जब वे भरतपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे।
10 अधिकारियों को पदस्थापन का इंतजार
ज्वांइट रजिस्ट्रार शिवदयाल मीणा के पदस्थापन के उपरांत, फिलहाल, राज्य सहकारिता सेवा के 10 अधिकारियों को पदस्थापन का इंतजार हैं। इनमें इनमें ज्वाइंट रजिस्ट्रार केदारमल मीणा, ज्वाइंट रजिस्ट्रार दीपक बेरवाल, ज्वाइंट रजिस्ट्रार संजीव कुमार, उप रजिस्ट्रार सुभाष चंद सिरवा, उप रजिस्ट्रार रामप्रसाद मीना, उप रजिस्ट्रार विनोद गुप्ता, सहायक रजिस्ट्रार सुलोचना मेहरा, सहायक रजिस्ट्रार राजेशकुमार, सहायक रजिस्ट्रार आशा तंवर और सहायक रजिस्ट्रार विष्णुप्रसाद मीणा शामिल हैं।
Top Trending News
राज सहकार दुर्घटना बीमा योजना पुन: लागू, किसानों को मिलेगा 10 लाख रुपये का बीमा कवर
‘म्हारो खातो, म्हारो बैंक’ अभियान में बैंक खाता खुलवानेे वालों को मिलेंगी कई रियायतें और सुविधाएं
जसाना के राजेंद्र सिहाग, हनुमानगढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष निर्वाचित
सहकारी भूमि विकास बैंक में संचालक मंडल के सदस्यों का चुनाव सम्पन्न, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव कल
हाईकोर्ट ने संचालक मंडल के चुनाव में अयोग्यता सम्बंधी उपनियम को असंवैधानिक बताते हुए खारिज किया
पांच सहकारी अफसरों को मिली पोस्टिंग, पांच अन्य को पदस्थापन का इंतजार
पैक्स को सुदृढ़ किये बिना सहकारी ढांचा मजबूत नहीं हो सकता – अमित शाह
पैक्स को बड़े गोदामों के निर्माण के लिए तैयार करें – डॉ. भूटानी
राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला, देश के सहकारी क्षेत्र के लिए गौरव : डॉ. भूटानी
नया कोऑपरेटिव कोड सहकारी समितियों के आधुनिकीकरण की दिशा में महत्ती कदम – भजनलाल शर्मा