सहकारिता

सहकारिता मंत्री गौतम दक कल गंगानगर आयेंगे

श्रीगंगानगर, 20 दिसम्बर (मुखपत्र)। सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक, एक दिवसीय दौरे पर 21 दिसम्बर 2024 शनिवार को श्रीगंगानगर आयेंगे। वे यहां, गंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर अतिथि शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश में भाजपा सरकार का एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, एसडी बिहाणी खेल मैदान में किया जा रहा है। कार्यक्रम प्रात. 11 बजे आरम्भ होगा।

सरकार की ओर से जारी अधिकृत कार्यक्रम के अनुसार, गौतम दक सहित सरकार के चार मंत्री, कल दिन में 11 बजे जयपुर से चार्टर प्लेन से रवाना होकर दोपहर 1 बजे लालगढ़ छावनी हवाईपट्टी पर पहुंचेंगे, जहां से सडक़ मार्ग द्वारा कार्यक्रम स्थल पर जायेंगे। यहां से सायं 4 बजे वापिसी के लिए प्रस्थान करेंगे।

सहकारिता विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा लालगढ़ छावनी हवाई पट्टी पर सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की आगवानी की जायेगी। गौतम दक की यह पहली गंगानगर यात्रा है।

error: Content is protected !!