सीएम भजनलाल शर्मा ने समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद का किया शुभारम्भ
13.22 लाख मीट्रिक टन सरसों एवं 5.46 लाख मीट्रिक टन चना खरीद का लक्ष्य
श्रीगंगानगर, 9 अप्रेल (मुखपत्र)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को श्रीगंगानगर स्थित नई धान मंडी में गंगानगर किसान क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड के खरीद केंद्र पर किसानों को विक्रय पर्ची प्रदान करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरसों खरीद का विधिवत शुभारंभ किया। यह खरीद केंद्र राजफैड द्वारा संचालित है।
इस अवसर पर किसानों एवं व्यापारियों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नदाता किसान को पूरा सम्मान और सुरक्षा के साथ ही उनकी उपज का उचित मूल्य दिलवाना हमारा ध्येय है। हमारी सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद का किसानों के बैंक खातों में सीधा भुगतान समय पर सुनिश्चित कर रही है। इसी दिशा में किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वर्ष 2025-26 में सरसों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 5950 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है तथा इस साल 13.22 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद का लक्ष्य रखा है। इसी तरह सरकार 5650 रुपये प्रति क्विंटल की एमएसपी के आधार पर 5.46 लाख मीट्रिक टन चना की खरीद करेगी।
एमएसपी खरीद की सीमा को बढ़ाया
श्री शर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2022-23 में सरसों का एमएसपी 5050 रुपये प्रति क्विंटल था, जिसमें हमारी सरकार ने 900 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है। एमएसपी पर खरीद के लिए प्रति किसान 25 क्विंटल की सीमा को बढ़ाकर 40 क्विंटल किया है। राज्य सरकार ने सवा साल के समय में अब तक 4 लाख 85 हजार मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद की है जबकि पिछली सरकार ने अपने पूरे पांच साल के कार्यकाल में केवल 5 लाख 53 हजार मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद की थी। वर्तमान सरकार ने मूंगफली के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 5850 रुपये से बढ़ाकर 6783 रुपये प्रति क्विंटल किया है।
किसानों की समृद्धि के लिए कार्य कर रही राज्य सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार किसानों की समस्याओं को दूर करते हुए उनकी समृद्धि के लिए कार्य कर रही है। इसी दिशा में हमारी सरकार ने गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य के बोनस को बढ़ाकर 150 रुपये एवं किसान सम्मान निधि को 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 9 हजार रुपये किया है। राज्य सरकार किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने से लेकर वर्ष 2027 तक दिन में बिजली उपलब्ध करवाने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है।

इससे पूर्व, सीएम भजनलाल के मंडी समिति परिसर में पहुंचने पर राजफैड के प्रबंध निदेशक टीकमचंद बोहरा, कृषि विपणन निदेशालय के निदेशक राजेश चौहान ने बुके भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलादराय टाक, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री निहाल चंद, पूर्व मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी, सादुलशहर विधायक गुरवीरसिंह बराड़, गंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी, भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह, सहकारिता विभाग के जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार राजेश टाक, उप-रजिस्ट्रार दीपक कुक्कड़, राजफैड के क्षेत्रीय अधिकारी हरीसिंह शर्मा, कृषि उपज मंडी समिति (अनाज) के सचिव सूबेसिंह रावत, गंगानगर किसान केवीएसएस के मुख्य व्यवस्थापक मुरारीलाल सहित कई सहकारी अधिकारी, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
राजफैड एमडी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
सीएम के आगमन से पूर्व, राजफैड एमडी टीकमचंद बोहरा ने क्षेत्रीय अधिकारी हरीसिंह शर्मा और उप रजिस्ट्रार दीपक कुक्कड़ के साथ खरीद केंद्र का विजिट कर, वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिला प्रशासन ने मंडी समिति में होने वाले सीएम के कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी राजफैड और सहकारिता विभाग को सौंप रखी थी।
Related news
सहकारिता मंत्री ने समर्थन मूल्य पर खरीद कार्य और विभागीय कार्यों की समीक्षा की
Top Trending News
सरकार ने 2 लाख से अधिक किसानों को दी राहत, फसली ऋण अदायगी की तिथि बढ़ाई
तीन दिन बाद ढह जाएगा सहकारी ऋण ढांचा, घाटे में रहेंगे सभी केंद्रीय सहकारी बैंक!
आजादी के 75 वर्ष बाद देश को मिल रही पहली कोऑपरेटिव यूनिवर्सिटी
सहकारिता विभाग में नयी नियुक्तियों में ‘मुन्नाभाईयों’ की आशंका
सहकारिता मंत्री और प्रमुख शासन सचिव स्तर से समर्थन मूल्य पर खरीद में सुधार की ठोस शुरूआत
आदिवासी क्षेत्र के सहकारी बैंक ने 2 करोड़ 29 लाख रुपये का शुद्ध लाभ कमाया
केंद्रीय सहकारी बैंक की वार्षिक आमसभा में बैंक के प्रथम संचालक मंडल के सदस्यों का सम्मान
सहकारी बैंक एवं पैक्स के माध्यम से प्रत्येक गांव में वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें – गावंडे
केंद्रीय सहकारी बैंकों से किकआउट किये जायेंगे सहकारिता सेवा के अनप्रोफेशनल मैनेजिंग डायरेक्टर?