मुख्य सचिव ने लगातार दूसरे साल राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला का विजिट किया
जयपुर, 14 मई (मुखपत्र)। राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत का सहकारिता के प्रति अनुराग बरकरार है। सहकारिता से अनुरक्त श्री पंत ने बुधवार को जवाहर कला केंद्र में आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला 2025 का विजिट किया। वे लगातार दूसरे साल इस आयोजन के साक्षी बने हैं। मुख्य सचिव ने आयोजकों के प्रोत्साहन और शुद्ध मसालों के प्रति जागरूकता का संदेश देने के लिए मेले से चुनिंदा मसालों की खरीद भी की।
मुख्य सचिव ने केरल, तमिलनाडु, पंजाब एवं अन्य प्रदेशों की स्टॉल्स पर जाकर वहां के उत्पादों की जानकारी ली। श्री पंत ने ऑर्गेनिक गेहूं और मिलेट्स ने बनने वाले विभिन्न खाद्य पदार्थों के बारे में डिलेट इन्क्वायरी की। सीएस ने मौके पर खरीदारी करने आये लोगों से मेले की व्यवस्थाओं, उत्पादों की गुणवत्ता के बारे में फीडबैक लिया।

विजिट के उपरांत वीआईपी लॉन्ज में कॉनफैड अधिकारियों ने मुख्य सचिव को बताया कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष की थीम पर आधारित सहकार मसाला मेला में राजस्थान के क्षेत्र विशेष के मसाला उत्पादों के साथ-साथ मिलेट्स, जैविक उत्पादों पर विशेष फोकस किया गया है। राजीविका की महिलाओं के लिये स्पेशल डॉम बनाया गया है। श्री पंत ने गत वर्ष की तुलना में इस साल बेतहर आयोजन के लिए सहकारिता विभाग और राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (कॉनफैड) के अधिकारियों की प्रशंसा की।
लगातार दूसरे साल सीएस ने किया मसाला मेला का विजिट
इससे पूर्व, मेला स्थल पहुंचने पर, राजफैड के प्रबंध निदेशक मोहम्मद जुनैद आईएएस, सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव दिनेशकुमार जांगिड़, कॉनफैड एमडी श्रीमती शिल्पी पाण्डे, अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक संजय पाठक, राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक के प्रबंध निदेशक जितेंद्र प्रसाद, सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार भोमाराम, राज्य सहकारी संघ के सीईओ इन्दरसिंह गुर्जर, राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी इन्द्रराज मीणा, जयपुर जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार एमएल गुर्जर, जयपुर सीसीबी एमडी दिनेशकुमार शर्मा, दौसा सीसीबी एमडी रोहित सिंह व ईओ मनोज कुमार मान, भरतपुर सीसीबी एमडी शिवदयाल मीणा, ज्वाइंट रजिस्ट्रार गोपाल कृष्ण, अनिल कुमार, सोनल माथुर, उपभोक्ता संघ के महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह, प्रबंधक विजय पारीक, सहकार नेता सूरजभान सिंह आमेरा आदि ने चीफ सैक्रेट्री का वेल्कम किया। मोहम्मद जुनैद और शिल्पी पांडे से सीएस को बुके भेंट किये।
उल्लेखनीय है कि सीएस सुधांश पंत साढ़े तीन साल से अधिक समय (जून 2005 से जनवरी 2009) तक रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, राजस्थान के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। उनकी सहकारिता के प्रति आसक्ति सर्वविदित है। वे 2024 में आयोजित सहकार मसाला मेला में भी सपत्नीक पधारे थे।
Related news
ब्यूरोक्रेट्स में भी राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला का क्रेज, जमकर कर रहे मसालों की खरीदारी
Top Trending News
कोऑपरेटिव सोसाइटी में 9 करोड़ रुपये के गबन मामले में सहकारी न्यायालय ने सुनाया निर्णय
सहकारिता विभाग ने 50 प्राथमिक सहकारी समितियां के गठन की स्वीकृति जारी की
नया कोऑपरेटिव कोड सहकारी समितियों के आधुनिकीकरण की दिशा में महत्ती कदम – भजनलाल शर्मा
ऑडिट नहीं करवाने पर दो सहकारी सोसाइटियों के संचालक मंडल भंग, प्रशासक नियुक्त
https://mukhpatra.in/in-the-review-meeting-apex-bank-md-gave-instructions-to-reduce-npa-and-increase-loans-in-non-farming-sector/
“निजता” के खतरे से बचना है तो एप डाउनलोड करते समय मोबाइल फोन का एक्सेस सोच-समझकर दें
भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड की देश में पहली लीडरशिप मीट का गंगानगर में आयोजन
मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना लागू, ऋणियों का अवधिपार ब्याज और दंडनीय ब्याज माफ होगा
सरकार ने 2 लाख से अधिक किसानों को दी राहत, फसली ऋण अदायगी की तिथि बढ़ाई
आजादी के 75 वर्ष बाद देश को मिल रही पहली कोऑपरेटिव यूनिवर्सिटी