मुखपत्र

ब्यूरोक्रेट्स में भी राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला का क्रेज, जमकर कर रहे मसालों की खरीदारी

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जीवंत हो रही भारत के विभिन्न प्रांतों की संस्कृति

जयपुर, 13 मई (मुखपत्र)। जवाहर कला केंद्र, जयपुर में आयोजित किया जा रहा राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2025, शुद्ध मसालों, शुद्ध अनाज और श्रीअन्न (मिलेट्स) के कारण जयपुरवासियों की खरीदारी का मुख्य केंद्र बना हुआ है। सहकार मसाला मेला में न केवल राजस्थान के प्रसिद्ध मसाले, अपितु दक्षित भारत के ऑर्गेनिक साबुत (खड़े) एवं पीसे हुये मसालों के साथ-साथ लगभग 200 प्रकार के विभिन्न खाद्य पदार्थ एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला में उपलब्ध मसालों की शुद्धता और सहकारिता के प्रति आमजन के विश्वास का एक बड़ा उदाहरण ये है कि प्रदेश के ब्यूरोक्रेट्स भी अपने परिजनों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए मसालों की खरीदारी के स्वयं मेले में पहुंच रहे हैं। मंगलवार को राज्य की सीनियर आईएएस ऑफिसर एवं ग्रामीण विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा ने परिजनों के साथ मसालों एवं अन्य उत्पादों की खरीदारी की। श्रेया गुहा ने कई स्टॉल्स पर जाकर उत्पादों की जानकारी ली और फिर उनकी खरीदारी की। सीनियर जर्नलिस्ट निर्मल तिवारी सहित बड़े मीडिया हाउसेज के प्रतिनिधि भी परिवारसहित मेले में खरीदारी कर चुके हैं। सहकारिता विभाग के अधिकांश अधिकारी भी साल भर की जरूरत के लिए मसालों की खरीदारी इसी मेले से करते हैं।

शुद्धता और संस्कृति का संगम है मसाला मेला

सहकारिता विभाग और राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में 9 से 18 मई 2025 तक आयोजित किया जा रहा यह मेला शुद्ध मसालों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अद्भुत संगम बन गया है। मेले में सायंकाल में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें दर्शकों के बैठने के लिए गद्देदार कुर्सियां एवं सोफे और शीतल हवा वायु के लिए जम्बो कूलर्स लगाये गये हैं।

साउंड और लाइटिंग की सुंदर व्यवस्था के बीच अजमेर संभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय कलाकार गुलाबो अपने कालबेलिया नृत्य से जयपुरवासियों को मंत्रमुग्ध कर चुकी हैं। जयपुर संभाग के कार्यक्रम में सोमवार को विख्यात गायकार सुदेश शर्मा ने अपनी टीम के साथ मधुर स्वरलहरियां बिखेरीं। मंगलवार को बीकानेर संभाग की ओर से प्रायोजित कार्यक्रम में केसर भांगड़ा ग्रुप के कलाकारों ने भांगड़ा, गिद्धा, जागो, फुलकारी आदि गीतों-नृत्यों के माध्यम से पंजाब की संस्कृति को जीवंत कर दिया। बुधवार को भरतपुर संभाग की ओर से प्रायोजित राधा-कृष्ण रासलीला पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।

प्रतिदिन निकाले जा रहे लक्की ड्रा

मंगलवार को कार्यक्रम स्थल पर सहकारिता विभाग के अधिकारियों द्वारा लक्की ड्रा निकाला गया और विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमश: 5100, 3100 और 2100 रुपये के गिफ्ट हैम्पर दिये गये। मेले में न्यूनतम 2 हजार रुपये की खरीदारी करने पर लक्की ड्रा के लिये कूपन दिया जाता है और विजेताओं का हाथों-हाथ गिफ्ट हैम्पर दिये जाते हैं।

Related news

राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला में शुद्ध मसालों के साथ अनेक खाद्य उत्पाद उपलब्ध, मोबाइल चक्की से मसालों की मुफ्त पिसाई

 

सहकारी क्षेत्र का सबसे बड़ा मसाला मेला गुलाबी नगर में आरंभ

 

error: Content is protected !!