बांसवाड़ा सीसीबी की वार्षिक आमसभा सम्पन्न, बैंक को 3.43 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
बांसवाड़ा, 12 जुलाई (मुखपत्र)। बांसवाड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की वित्त वर्ष 2024-25 से सम्बद्ध 72वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग कॉफ्रेंस हॉल बांसवाड़ा में किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल की अध्यक्षता में आयोजित एजीएम में बैंक एमडी परेश पण्डया, उप रजिस्ट्रार योगेन्द्र सिंह सिसोदिया, विशेष लेखा परीक्षक श्रीमती सुमन बैरवा, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दिलीप सिंह और डीडीएम नाबार्ड जिग्नेश झाला मंचासीन रहे। एजीएम में बैंक से सम्बद्ध सहकारी समितियों के 274 अध्यक्ष उपस्थित रहे।
एडीएम गोयल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में बैंक द्वारा चहुमुखी प्रगति दर्ज की गई। बैंक की हिस्सा राशि 35.12 करोड़ रुपये, कोष 80.47 करोड़ रुपये, अमानतें 432.16 करोड़ रुपये एवं बकाया ऋण 465.05 करोड़ रुपये रहा। आलोच्य अवधि में बैंक द्वारा 3.43 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया। बैंक का ऑडिट वर्गीकरण ‘अ’ श्रेणी में दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा समस्त नवीन बैंकिंग सुविधाएं ग्राहको को दी जा रही हैं। बैंक द्वारा आधार सत्यापन के उपरांत ऑनलाइन माध्यम से अल्पकालीन फसली ऋण वितरण किया जा रहा है। वर्ष 2024-25 में कुल 60,220 कृषकों को 428.91 करोड़ रुपये से अधिक का व्याज मुक्त फसली ऋण वितरण किया गया।
अध्यक्षीय उद्बोधन के उपरांत प्रबन्ध निदेशक परेश पण्ड्या ने एजेण्डावार साधारण सभा की कार्यवाही प्रारंभ की। गत आम सभा की कार्यवाही की पुष्टि, वर्ष 2024-25 के अंकेक्षित संतुलन चित्र एवं लाभहानि खातों का अनुमोदन, ऑडिट आक्षेप पूर्ति प्रतिवेदन की स्वीकृति, बजट की पुष्टि, साख सीमा स्वीकृति, लाभांश वितरण एवं अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर एजेण्डावार चर्चाकर सदन द्वारा अनुमोदन किया गया।
साधारण सभा की कार्यवाही के अनुमोदन के पश्चात सदस्यों द्वारा अपने सुझाव मांगे रखी गई। सदस्यों द्वारा खाद एवं बीज की समस्या, पीडीएस का कार्य लेम्पस को देना, खरीफ फसली ऋण वितरण हेतु निर्धारित दिनांक मे बढोत्तरी, फसल बीमा का कृषको को लाभ देना, कृषको को ऋण वितरण करना आदि प्रमुख रहे। एमडी परेश पंडया ने सदस्यों द्वारा उठाये गये मुद्दों पर बिन्दुवार जानकारी दी।
दिलीप सिंह, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार ने खाद-बीज वितरण आपूर्ति के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी गई। बैंक के अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र शर्मा ने सदस्यों को वर्तमान चुनौतियों के सम्बन्ध में जानकारी दी। एडिशनल ईओ कमलकुमार बाथवी ने साधारण सभा की समस्त कार्य व्यवस्था देखी गई। अंत में एडीएम अभिषेक गोयल ने सदस्यों के सुझाव एवं समस्याओं को जिला कलक्टर केमाध्यम से उच्चाधिकारियों एवं सम्बन्धित विभागों को सूचित करने की बात कही। भूमिविहीन समितियों को 7 दिन में आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश दिये गये।
Top Trending News
सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए संचालक मंडल की भूमिका बढ़ानी होगी : सहकारिता मंत्री
‘सहकारिता का सफर : अतीत से वर्तमान तक’ प्रदर्शनी में सहकारी आंदोलन का दिग्दर्शन
केन्द्रीय सहकारी बैंकों की सेवाओं का विस्तार किया जायेगा : गौतम दक
करोड़ों छोटे किसानों और ग्रामीणों के कल्याण के लिए सहकारिता को पुनर्जीवित करना ही होगा – अमित शाह
राष्ट्रीय सहकारिता नीति की घोषणा जल्द, 20 साल के लिए बनेगी नीति : अमित शाह
केंद्रीय सहकारी बैंकों में लोन सुपरवाइजर के पदों पर होगी सीधी भर्ती
पैक्स व्यवस्थापकों की बैंकिंग सहायक बनने की तमन्ना जल्द पूरी होगी
झीलों की नगरी में राजस्थान की पहली को-ऑप बाइक राइड सेवा की शुरूआत, मंत्री गौतमकुमार ने किया शुभारम्भ
गोदाम निर्माण के लिए सहकारी समितियां को 16 लाख रुपये अनुदान मिलेगा, स्वीकृत गोदामों की सूची जारी
सहकारी समितियों की वार्षिक आमसभा 1 से 7 अक्टूबर के मध्य अनिवार्य रूप से सम्पन्न हो – दक
कोऑपरेटिव बैंकों में सीधी भर्ती का परीक्षा परिणाम घोषित, सहकारी बैंकों को 449 नये कार्मिक मिलेंगे
‘उपहार’ ब्राण्ड को अधिक व्यापक और विश्वसनीय बनाया जाए – मंजू राजपाल
ऋणियों के लिए आर्थिक संजीवनी साबित हो रही है मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना
तकनीक के सही प्रयोग से ही बैकिंग क्षेत्र की प्रगति संभव : डॉ. राजीव सिवाच
धारा 55 एवं 57 के लम्बित प्रकरणों की जांच निर्धारित अवधि में पूर्ण की जाये – मंजू राजपाल
राज सहकार दुर्घटना बीमा योजना पुन: लागू, किसानों को मिलेगा 10 लाख रुपये का बीमा कवर
हाईकोर्ट ने संचालक मंडल के चुनाव में अयोग्यता सम्बंधी उपनियम को असंवैधानिक बताते हुए खारिज किया