मुखपत्र

24-25 मार्च की बैंक हड़ताल से पूर्व बैंक कर्मियों का देशव्यापी प्रदर्शन

जयपुर में एलआईसी बिल्डिंग में एसबीआई पर किया विशाल प्रदर्शन

जयपुर, 7 मार्च (मुखपत्र)। यूएफ़बीयू (UFBU) के आह्वान पर बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों के सभी संगठन अपनी माँगों को लेकर देशव्यापी आंदोलन पर हैं और 24-25 मार्च को देश के सभी बैंकों में दो दिन की हड़ताल की घोषणा कर चुके हैं। बैंक हड़ताल से पूर्व के कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को बैंक कर्मियों ने देशव्यापी प्रदर्शन किए। जयपुर में बैंक कर्मियों ने एलआईसी बिल्डिंग पर एसबीआई के सामने विशाल प्रदर्शन किया।

यूएफ़बीयू द्वारा बैंको में सभी कैडर में भर्ती करने, केंद्र व राज्य कर्मियों के समान पाँच दिन का बैंक कार्य सप्ताह लागू करने, ग्रेच्युटी भुगतान 25 लाख रुपये करने, ग्रेच्युटी आयकर से मुक्त करने, नियमित कार्य की आउटसोर्सिंग/ठेका प्रथा बंद करने, शाखाओं में बैंक कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करने, कर्मकार निदेशक नियुक्त करने, लिखित समझौतों को लागू करने आदि की मांग की जा रही है।

जयपुर में बैंक कर्मियों के प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बैंक कर्मचारी नेता सूरजभान सिंह आमेरा ने सरकार की बैंक कर्मियों के प्रति भेदभाव व सौतेला व्यवहार की नीति का विरोध करते हुए बताया कि जब केंद्र राज्य कर्मियों, रिजर्व बैंक, नाबार्ड, सेबी, बीमा कर्मियों के लिए पाँच दिन का सप्ताह लागू है तो क्या कारण है कि यूएफ़बीयू के साथ आईबीए का लिखित समझौता हो जाने के बाद भी भारत सरकार उसे लागू नहीं कर रही है। आमेरा ने कहा कि जब केंद्र राज्य कर्मियों को रिटायर्डमेंट पर ग्रेच्युटी 25 लाख रुपये दी जा रही है, जो आयकर से मुक्त है तो बैंक कर्मियों के लिए ग्रेच्युटी बीस लाख रुपये और उसपर आयकर प्रभार क्यों?

 

बैंक कर्मियों पर थोपी जा रही है हड़ताल

आमेरा ने कहा कि बैंक कार्मिकों के साथ भेदभाव किसी भी प्रकार से स्वीकार्य नहीं है। बैंक शाखाओं में कर्मी नहीं है, अत्यधिक काम के बोझ का तनाव है, ग्राहक शाखाओं में स्टाफ़ के साथ मारपीट व दुव्र्यवहार कर रहे हैं। हड़ताल बैंक कर्मियों पर थोपी जा रही है। प्रदर्शन को आईबोक से रामवतार जाखड़, आरपीबीयू से आरजी शर्मा, महेश शर्मा , सूरजभान सिंह आमेरा, एआईबीओ से नरेश शर्मा, रविकान्त शर्मा, बसंतकुमार जम्मड, एमएस भटेजा, महेश मीणा, राकेश मीणा, शुचिता शर्मा ने संबोधित करते हुए बैंक कर्मियों को अपनी माँगों के लिए एकजुटता से हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया। आंदोलन के चरण में अगला प्रदर्शन 11 मार्च को एसबीआई मंडलीय कार्यालय नेहरू पैलेस पर किया जाएगा।

 

Top Trending News

अपेक्स बैंक स्तर से सहकारी मिनी बैंकों की निगरानी, पूरे राज्य में औचक निरीक्षण आरंभ

 

अपेक्स बैंक का अमानत संग्रहण अभियान, अतिरिक्त ब्याज दर के साथ सुरक्षा बीमा योजना का लाभ नि:शुल्क मिल रहा

 

जाम्बिया के प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक का विजिट कर बैंकिंग सहकारिता की कार्यप्रणाली को जाना

 

लोन की रिकवरी के लिए सहकारिता विभाग हुआ सख्त, गारंटरों और बकायादारों से अब ऐसे होगी ऋणों की वसूली

प्रदेश में चार नये जिला केंद्रीय सहकारी बैंक खुलेंगे!

अधिकारों के दुरूपयोग से भ्रष्टाचार मामले में सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण निर्णय

 

कॉनफैड ने राज्य सरकार को दिया 21.73 लाख रुपये का लाभांश, सहकारिता मंत्री को सौंपा चेक

सहकारी बैंक का कर्ज चुकाए बिना बेच दी बंधक जमीन, सहकारिता विभाग ने शुरू की रजिस्ट्री शून्य घोषित करने की प्रक्रिया

प्रदेश के तीन जिलों में 500 एमटी क्षमता के अधिक गोदाम क्यों मंजूर किये, सहकारिता मंत्री ने बतायी वजह

सहकारिता विभाग ने 6 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फर्मों को किया ब्लेक लिस्टेड

 

सहकारी समितियों को डिपोजिटर्स एवं कर्जदारों की सूचियां सार्वजनिक करने का निर्देश

कोऑपरेटिव सैक्टर को कॉर्पोरेट के समान अवसर मिलना चाहिए – अमित शाह

 

सहकारी बैंकों और राजफैड में सीधी भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित

सरकार ने ब्याज अनुदान के 60 करोड़ रुपये और जारी किये, केंद्रीय सहकारी बैंकों को दो माह में 232 करोड़ रुपये मिले

 

25 हजार करोड़ रुपये के रिकार्ड सहकारी फसली ऋण वितरण की घोषणा, 35 लाख किसान लाभान्वित होंगे

 

 नया कोऑपरेटिव कोड – राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 2025 के प्रस्तावित प्रावधान

 

सहकारिता विभाग के 11 अधिकारियों के विरुद्ध एसीबी जांच की अनुमति दी

 

अब सहकारी संस्थाओं में भी अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकेगा, नये कोऑपरेटिव कोड में प्रावधान

 

किसानों को केवल 5 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा कृषि ऋण, सहकारी बैंकों को 130 करोड़ रुपये के लक्ष्यों का आवंटन

 

सहकारी सोसाइटी के नो-ड्यूज प्रमाण पत्र के बाद ही कृषि भूमि की रजिस्ट्री और इंतकाल दर्ज हो – राजपाल

error: Content is protected !!