जन सेवा हॉस्पिटल में ईएसआईसी कर्मियों को सुपरस्पैशलिटी उपचार की सुविधा
श्रीगंगानगर, 2 अप्रेल (मुखपत्र) । हनुमानगढ़ रोड पर टांटिया यूनिवर्सिटी कैम्पस में स्थित डॉ. एस.एस. टांटिया मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हॉस्पिटल) में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के अंतर्गत कर्मचारियों एवं श्रमिकों को सुपरस्पैशलिटी उपचार की सुविधा भी प्राप्त है। इसके तहत वे अतिविशिष्ट उपचार भी कैशलेस प्राप्त कर सकते हैं।
हॉस्पिटल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रो. बलजीत सिंह कुलडिय़ा ने बताया कि ईएसआईसी के अंतर्गत कार्डियोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, नेफ्रोलॉजी और डायलिसिसि, यूरोलॉजी, गस्ट्रोलॉजी, बर्न केस, प्लास्टिक सर्जरी और री-कंस्ट्रेशन सर्जरी की सुविधा भी मिल सकेगी। इसके साथ ही अत्याधुनिक जांचों में सीटी स्कैन, एमआरआई, ईको कॉर्डियोग्राफी, शरीर के अन्य भागों की स्कैनिंग और जांचें जो तीन हजार रुपए से ज्यादा प्रति टेस्ट हो, कैशलेस हो सकेगी।