मुखपत्र

शक्ति भवानी मंदिर में नौ दिवसीय नवरात्र महोत्सव 9 अप्रेल से

श्रीविजयनगर, 3 अप्रेल (मुखपत्र)। हरिपुरा रोड पर स्थित शक्ति भवानी बुद्धा माता मन्दिर में 94वां नवरात्र महोत्सव 9 अप्रेल से 17 अप्रेल 2024 तक श्रद्धा के साथ मनाया जायेगा।

मंदिर कमेटी के संरक्षक हरि सिंह कामरा ने बताया कि चैत्र नवरात्र महोत्सव की शुरूआत 9 अप्रेल को प्रात: 9.15 बजे घटस्थापन एवं अखंड ज्योति प्रज्वलन से होगी। मंदिर में प्रत्येक नवरात्र को मां दुर्गा, मां काली, हनुमान जी एवं बाबा रामदेव जी के निमित 12 अखंड ज्योतों का प्रकाश किया जाता है। भक्तों की मनौती पूर्ण होने पर मंदिर में अखंड ज्योति का प्रकाश करवाये जाने की परम्परा 50 साल से अधिक पुरानी है। घटस्थापन के उपरांत श्रीरामचरितमानस पाठ का शुभारम्भ होगा। मंदिर में प्रति दिन सायं 4 बजे से 7 बजे तक भजन-कीर्तन होंगे एवं माता की चौकी सजायी जायेगी।

मंदिर की संस्थापक, स्व. बुद्धा माता जी की 20वीं पुण्यतिथि पर 13 अप्रेल पंचम नवरात्र सायं 5.15 बजे श्रीसुंदरकांड का पाठ होगा एवं फलों की सवामनी लगायी जायेगी। 14 अप्रेल को षष्टम नवरात्र पर सायंकाल में 11 हजार बातियों से माता की महाआरती की जायेगी और 15 अप्रेल को सप्तम नवरात्र पर मां दुर्गा को 56 भोग अर्पित किये जायेंगे।

श्री कामरा ने बताया कि 16 अप्रेल को दुर्गाष्टमी पर मां भगवती का विशाल जागरण होगा, जिसमें ज्योति प्रिंस शर्मा एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा भजनों के माध्यम से माता की महिमा का गुणगान किया जायेगा। 17 अप्रेल नवमी तिथि को क्षेत्र की उन्नति एवं खुशहाली के लिए मंदिर परिसर में दुर्गा सप्तशती का सामूहिक हवन होगा। पूर्णाहूति के पश्चात ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से 108 कन्याओं का पूजन कर, उन्हें उपहार वितरित किये जायेंगे। इसके बाद श्रीरामचरितमानस पाठ का समापन होगा, तदोपरांत दोपहर 12.15 बजे से अटूट भंडारा लगाया जायेगा।

श्री कामरा ने बताया कि मंदिर में निर्माण कार्य भी जारी है। यदि कोई सज्जन नवरात्र महोत्सव या मंदिर निर्माण कार्य में सहयोग करना चाहता है तो वह मंदिर में कमेटी के सदस्यों से सम्पर्क कर सकता है।

 

 

error: Content is protected !!