सहकारिता

केन्द्रीय सहकारी बैंकों की सेवाओं का विस्तार किया जायेगा : गौतम दक

राजस्थान में सहकारिता क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में पूरे मनोयोग से हो रहे प्रयास

जयपुर, 3 जुलाई (मुखपत्र)। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतमकुमार दक ने कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेश में सहकारिता क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में पूरे मनोयोग से प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सहकारी आन्दोलन को गांव-गांव तक पहुंचाने के साथ ही सहकारिता क्षेत्र में विभिन्न नवाचार किए जा रहे हैं, जिनसे बड़े स्तर पर आमजन लाभान्वित हो रहे हैं। श्री दक ने सोमवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित राज्यों के सहकारिता मंत्रियों की राष्ट्रीय कार्यशाला ( मंथन बैठक ) में राजस्थान में सहकारिता क्षेत्र में हो रहे कार्यों एवं नवाचारों की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सहकारिता में सहकार के अंतर्गत राज्य में आगामी दिनों में केन्द्रीय सहकारी बैंकों की सेवाओं का शाखाओं के माध्यम से विस्तार किया जाएगा। ‘म्हारो बैंक, म्हारो खातो’ कार्यक्रम के तहत सहकारी बैंकों में सघन अभियान चलाकर डेयरी समितियों के खाते खोले जा रहे हैं। शीर्ष बैंक एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में अब तक 12,241 नये खाते खोले गए हैं, जिनमें 305 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। अब तक 1,872 डेयरी समितियों को बैंक मित्र नियुक्त किया जा चुका है, जिन्हें नि:शुल्क माइक्रो एटीएम वितरित किए जाएंगे।

सहकारी विवि से राजस्थान को मिलेगा लाभ

सहकारिता मंत्री ने बताया कि राज्य में शेष रही प्रत्येक ग्राम पंचायत में बहुउद्देशीय ग्राम सेवा सहकारी समिति (एमपैक्स) का गठन किया जा रहा है। इसके लिए प्रावधानों में शिथिलता दी गई है। गुजरात में सहकारिता क्षेत्र का प्रथम त्रिभुवन विश्वविद्यालय खुलने का लाभ राजस्थान को भी प्रत्यक्ष रूप से होगा। राजस्थान सहकारी शिक्षा एवं प्रबंध संस्थान (राइसेम) सहित अन्य संस्थाओं के इससे सम्बद्ध होने से, राज्य में सहकारिता क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी।

सहकार से समृद्धि में राजस्थान अग्रणी

श्री दक ने बताया कि राज्य में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अंतर्गत प्रदेश भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही, सहकार से समृद्धि की पहलों को क्रियान्वित करने में भी राजस्थान अग्रिम पंक्ति में हैं। सहकारी क्षेत्र में प्रदेश की पहली ‘को-ऑप राइड बाइक सेवा’ का विगत दिनों उदयपुर से शुभारम्भ हुआ। इस वर्ष पहली बार जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर में संभाग स्तर पर सहकार मेलों का आयोजन किया जाएगा।

2700 नई पैक्स का गठन

उन्होंने बताया कि राज्य में पैक्स कम्प्यूटराइजेशन कार्य तीव्र गति से चल रहा है। अब तक 5,335 से अधिक पैक्स को गो-लाइव किया जा चुका है। प्रत्येक पंचायत में बहुउद्देशीय पैक्स/ डेयरी/ मत्स्य सहकारी समितियों की स्थापना की दिशा में कार्य करते हुए अब तक लगभग 2,700 नई सहकारी समितियां गठित की जा चुकी हैं। साथ ही, निष्क्रिय सहकारी समितियों के अवसायन की दिशा में भी तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है।

500 एमटी के 135 गोदाम स्वीकृत

मंत्री ने बताया कि विश्व की सबसे बड़ी विकेन्द्रीकृत अन्न भण्डारण योजना के अंतर्गत राज्य में 500 मीट्रिक टन के 135 गोदाम स्वीकृत किए जा चुके हैं, इनमें से 97 गोदामों का निर्माण जुलाई माह के अंत तक पूरा किए जाने का लक्ष्य है। इन गोदामों को किराये पर दिया जाएगा, जिससे पैक्स की अतिरिक्त आय हो सकेगी। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 3,808 पैक्स का प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र के रूप में उन्नयन किया गया है। इन पैक्स पर मृदा परीक्षण, प्रशिक्षण, मौसम पूर्वानुमान आदि अतिरिक्त सेवाएं भी शीघ्र शुरू की जाएंगी। राज्य की 5,286 पैक्स कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में भी कार्य कर रही हैं। इन कॉमन सर्विस सेंटर्स के माध्यम से अब तक लगभग 40 हजार ट्रांजेक्शन हो चुके हैं।

सैकड़ों पैक्स ने ली एनसीओएल, एनसीईएल और बीबीएसएसएल की सदस्यता

श्री दक ने बताया कि राज्य की 217 सहकारी समितियां ने राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक्स लि. (एनसीओएल), 185 समितियां ने राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लि. (एनसीईएल) एवं 2,728 सहकारी समितियां ने भारतीय बीज सहकारी समिति लि. (बीबीएसएसएल) की सदस्यता ली है। श्वेत क्रांति 2.0 के अंतर्गत 1,717 डेयरी सहकारी समतियां गठित की जा चुकी हैं, जिनकी 25 हजार से अधिक महिला सदस्य हैं। एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत सहकारी संस्थाओं, समितियों एवं सहकारिता विभाग के द्वारा वृहद् स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा।

 

Top Trending News

किसानों पर बीमा प्रीमियम के नाम पर अनावश्यक वित्तीय भार नहीं डालेंगे, जीवन सुरक्षा बीमा टेंडर निरस्त करने का निर्देश – दक

करोड़ों छोटे किसानों और ग्रामीणों के कल्याण के लिए सहकारिता को पुनर्जीवित करना ही होगा – अमित शाह

राष्ट्रीय सहकारिता नीति की घोषणा जल्द, 20 साल के लिए बनेगी नीति : अमित शाह

अब 75 सदस्य होने पर भी नई पैक्स का गठन संभव

केंद्रीय सहकारी बैंकों में लोन सुपरवाइजर के पदों पर होगी सीधी भर्ती

पैक्स व्यवस्थापकों की बैंकिंग सहायक बनने की तमन्ना जल्द पूरी होगी

झीलों की नगरी में राजस्थान की पहली को-ऑप बाइक राइड सेवा की शुरूआत, मंत्री गौतमकुमार ने किया शुभारम्भ

एमएसपी पर खरीद में गड़बड़ी हुई तो ठेकेदार, विभागीय अधिकारियों और सहकारी सोसाइटी अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी – गौतमकुमार

गोदाम निर्माण के लिए सहकारी समितियां को 16 लाख रुपये अनुदान मिलेगा, स्वीकृत गोदामों की सूची जारी

चतुर्वेदी को एक बार फिर जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार का एडिशनल चार्ज मिला

सहकारी समितियों की वार्षिक आमसभा 1 से 7 अक्टूबर के मध्य अनिवार्य रूप से सम्पन्न हो – दक

कोऑपरेटिव बैंकों में सीधी भर्ती का परीक्षा परिणाम घोषित, सहकारी बैंकों को 449 नये कार्मिक मिलेंगे

 

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता ने अपेक्स बैंक का विजिट किया

‘उपहार’ ब्राण्ड को अधिक व्यापक और विश्वसनीय बनाया जाए – मंजू राजपाल

ऋणियों के लिए आर्थिक संजीवनी साबित हो रही है मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना

तकनीक के सही प्रयोग से ही बैकिंग क्षेत्र की प्रगति संभव : डॉ. राजीव सिवाच

धारा 55 एवं 57 के लम्बित प्रकरणों की जांच निर्धारित अवधि में पूर्ण की जाये – मंजू राजपाल

अन्न भंडारण योजना में बन रहे बड़े गोदाम, ये सहकारी सोसाइटियों की नियमित आय का स्रोत बनेंगे – मंजू राजपाल

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना : राज्य औसत से अधिक रिकवरी करने वाले पीएलडीबी की रजिस्ट्रार ने पीठ थपथपाई

राज सहकार दुर्घटना बीमा योजना पुन: लागू, किसानों को मिलेगा 10 लाख रुपये का बीमा कवर

हाईकोर्ट ने संचालक मंडल के चुनाव में अयोग्यता सम्बंधी उपनियम को असंवैधानिक बताते हुए खारिज किया

पैक्स को बड़े गोदामों के निर्माण के लिए तैयार करें – डॉ. भूटानी

प्रत्येक पात्र ऋणी सदस्य को मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना का लाभ मिले – गौतमकुमार दक

 

error: Content is protected !!