राज्यसहकारिता

सहकारी बैंकों में एकमुश्त ऋण समझौता योजना का लाभ 31 मार्च तक ही मिलेगा

जयपुर, 18 मार्च (मुखपत्र)। प्रदेश के अरबन को-ऑपरेटिव बैंक/नागरिक सहकारी बैंक (UCB) में एकमुश्त ऋण समझौता योजना की अवधि का 31 मार्च 2024 तक लाभ उठाया जा सकेगा। दी राजस्थान अरबन को-ऑपरेटिव बैंक्स फैडरेशन लि. के अनुरोध पर सहकारिता विभाग द्वारा एकमुश्त ऋण समझौता योजना की अवधि को 31 मार्च 2024 तक बढ़ा दिया है।

अरबन कोऑपरेटिव बैंकों/नागरिक सहकारी बैंकों में अशोध्य एवं संदिग्ध श्रेणी में वर्गीकृत ऋण की वसूली कर पुन: साख चक्र में लाने एवं गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) के स्तर में कमी लाने के उद्देश्य से, पूर्व में राज्य सरकार द्वारा एकमुश्त ऋण समझौता योजना को 31 दिसम्बर 2023 तक बढ़ाया गया था।

error: Content is protected !!