इस वरिष्ठ अधिकारी को मिला हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के एमडी पद का अतिरिक्त कार्यभार
हनुमानगढ़, 21 फरवरी (मुखपत्र)। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर, राज्य सहकारिता सेवा के अधिकारी संजय गर्ग को हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड (HKSB) के प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया है। अतिरिक्त रजिस्ट्रार संवर्ग के सहकारी अधिकारी श्री गर्ग, गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड में प्रबंध निदेशक पद पर कार्यरत हैं।
‘मुखपत्र’ ने 17 फरवरी 2025 को हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के अधिकारीविहीन होने का समाचार प्रसारित किया था। ‘प्रदेश का यह केंद्रीय सहकारी बैंक अब रामभरोसे, न एमडी, न ईओ, न एडिशनल ईओ’ शीर्षक के साथ प्रकाशित समाचार में हनुमानगढ़ जिले में सहकारी अधिकारियों की कमी की ओर भी सरकार का ध्यान आकृष्ट किया गया था। बैंक में अधिशासी अधिकारी का पद कई महीनों से रिक्त है जबकि 6 फरवरी को प्रबंध निदेशक और इससे पहले 15 जनवरी को अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी का भी स्थानांतरण कर दिया गया था। तब से बैंक अधिकारीविहीन रहा।
राज्य सरकार का आदेश मिलने पर, श्री गर्ग ने शुक्रवार को हनुमानगढ़ बैंक में प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया। आगामी सप्ताह में बैंक में फुलफ्लेज एम.डी. का आदेश जारी होने की संभावना जतायी जा रही है। उल्लेखनीय है कि राज्य सहकारिता सेवा के 10 से अधिक अधिकारी वर्तमान में एपीओ चल रहे हैं।
जिला कलेक्टर ने गबन मामले में 6 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फर्म्स को ब्लेक लिस्टेड करने की अनुशंसा की
राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में संजय पाठक की नियुक्ति को आरबीआई की मंजूरी मिली
25 हजार करोड़ रुपये के रिकार्ड सहकारी फसली ऋण वितरण की घोषणा, 35 लाख किसान लाभान्वित होंगे
नया कोऑपरेटिव कोड – राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 2025 के प्रस्तावित प्रावधान
सहकारिता विभाग के 11 अधिकारियों के विरुद्ध एसीबी जांच की अनुमति दी
सहकारी सोसाइटी के नो-ड्यूज प्रमाण पत्र के बाद ही कृषि भूमि की रजिस्ट्री और इंतकाल दर्ज हो – राजपाल
प्रदेश का यह केंद्रीय सहकारी बैंक कई दिन से रामभरोसे, न एमडी, न ईओ, न एडिशनल ईओ