सहकारिता

को-ऑपरेटिव कमीशन शॉप के चुनाव में विजय जिंदल और गुरजंट सिंह ग्रुप आमने-सामने

श्रीगंगानगर, 6 अप्रेल (मुखपत्र)। जिला मुख्यालय पर स्थित दि को-ऑपरेटिव सप्लाई एंड कमीशन शॉप श्रीगंगानगर के चुनाव में कांग्रेस नेता शिवदयाल गुप्ता और समाजसेवी विजय जिंदल के गुट का पूर्व मंत्री गुरजंट सिंह बराड़ के ग्रुप से कड़ा मुकाबला होने की सम्भावना है। दोनों ग्रुपों की ओर से आज गुरुवार को 12 सदस्यीय संचालक मंडल के चुनाव के लिए विभिन्न वर्ग में 22 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये।

निर्वाचन अधिकारी बजरंग बिश्नोई ने बताया कि प्राथमिक कृषि ऋणदात्री सहकारी समिति वर्ग से 9, अन्य सहकारी समिति वर्ग से 1 तथा व्यक्तिगत सदस्य वर्ग से 12 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। जांच के दौरान सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये। उन्होंने बताया कि 8 अप्रेल को दोपहर एक बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापिस लिये जा सकेंंगे, तत्पश्चात चुनाव चिन्ह का आवंटन कर, चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। यदि आवश्यक हुआ तो 12 अप्रेल को सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान कराया जायेगा। मतदान समाप्ति के पश्चात मतगणना कर, परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 13 अप्रेल को कराया जायेगा।

चुनाव अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक कृषि ऋणदात्री सहकारी समिति वर्ग में 9 समितियां, अन्य सहकारी समितियां वर्ग में 3 सोसाइटी एवं व्यक्तिगत सदस्य वर्ग में 177 मतदाता हैं।

नामांकन की स्थिति इस प्रकार है :-

प्राथमिक कृषि ऋणदात्री सहकारी समिति वर्ग

इस वर्ग में दलीप सिंह (नेतेवाला), भीमसैन (4 एचएच), राकेश कुमार (5 जी छोटी), विजय सिंह (गोविन्दपुरा), संदीप कुमार (साधूवाली), समनदीप सिंह (साहूवाला), सुभाष (10 जैड), सुरेंद्र कुमार (6 एलएनपी) और हरविन्द्र सिंह (501 एलएनपी) द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है।

अन्य सहकारी समिति वर्ग

अन्य सहकारी समिति वर्ग में अशोक कुमार भूतना (शहीद भगतसिंह प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार लिमिटेड) की ओर से एक मात्र नामांकन दाखिल किया गया है। उनका निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है।

व्यक्तिगत सदस्य वर्ग

व्यक्तिगत सदस्य वर्ग में सामान्य वर्ग से विजय जिंदल, अंकित गोयल, राहुल जिंदल, सर्वजीत सिंह एवं सुखविंद्र सिंह ने, महिला वर्ग से कमलेश, पुष्पादेवी, रजिया एवं लवदीप कौर ने तथा अनुसूचित जाति वर्ग से बंशीलाल, मोहित किलानिया और हरभजन सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। समिति में अनुसूचिज जनजाति वर्ग का कोई सदस्य नहीं होने के कारण, नियमानुसार, इस वर्ग के लिए आरक्षित पद को सामान्य मानते हुए चुनाव करवाया जायेगा।

error: Content is protected !!