राष्ट्रीय सहकारी पैक्स कर्मचारी संघ की बैठक 16 को जोधपुर में होगी
जोधपुर, 5 फरवरी (मुखपत्र)। राष्ट्रीय सहकारी पैक्स कर्मचारी संघ भारत की बैठक का आयोजन 16 फरवरी 2025 को जोधपुर में किया जायेगा। बैठक में संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी के साथ-साथ जोधपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी जिले एवं प्रदेशभर के सक्रिय कार्यकर्ता शामिल होंगे।
राष्ट्रीय महासचिव नीतेेंद्र कुमार शर्मा और मीडिया प्रभारी मेघाराम चौधरी ने बताया कि संघ की भारत सरकार के सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ 20 फरवरी के बाद बैठक प्रस्तावित है। इससे पूर्व, राजस्थान में पैक्स कार्मिकों की मांगों एवं समस्याओं पर मंथन किया जाना है। शर्मा ने बताया कि जोधपुर के उपरांत, अन्य संभागों में भी बैठकों का आयोजन किया जायेगा। इसके पश्चात सरकार को अल्टीमेटम देकर, सहकारिता रजिस्ट्रार कार्यालय का घेराव किया जायेगा।
पैक्स में व्यवस्थापक भर्ती की सुगबुगाहट, रजिस्ट्रार ने रिक्त पदों की सूचना मांगी
“सहकार से समृद्धि” के लक्ष्य के साथ पैक्स कर्मचारियों की सुध भी ले सरकार
हाई कोर्ट ने सहकारी सोसाइटी के बर्खास्त व्यवस्थापक की सेवाएं बहाल की