सेवारत सहकारी बैंक कार्मिक भी होंगे ईपीएस पेंशन के हकदार, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने भेजे डिमांड नोटिस
श्रीगंगानगर, 14 सितम्बर (मुखपत्र)। जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के सेवानिवृत्त कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ-साथ अब सेवारत बैंक कार्मिकों की पेंशन का भी मार्ग प्रशस्त हो गया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के जोधपुर कार्यालय द्वारा गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के 46 सेवारत कार्मिकों को एम्प्लॉइ पेंशन स्कीम (EPS) के तहत लाभान्वित करने के लिये डिमांड नोटिस भेजे गये हैं। इनमें मुख्य प्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक, बैंकिंग सहायक और सहायक कर्मचारी कैडर तक के कर्मचारी शामिल हैं।
बैंक से प्राप्त अधिकृत सूचना के अनुसार, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा मुख्य प्रबंधक विकास गर्ग, वरिष्ठ प्रबंधक महेश सिरोही, पवन कुमार शर्मा, अरविंद कुमार गोदारा, सतीश राव, नीनू बाला, कुंदल लाल स्वामी एवं शिप्रा बहल, प्रबंधक राजकुमार कुशवाहा, अनिल कुमार गुप्ता, दर्शनराम वर्मा, हरकेश मीणा, हरीश चंद्र भोलयान, गगनदीप सिंह, सुरेश बंजारा एवं महेश गुप्ता को नोटिस जारी कर, ईपीएस के तहत पेंशन लाभ प्राप्त करने के लिए निर्धारित राशि जमा कराने के लिए कहा गया है।
बैंकिंग सहायक वर्ग में महेश खन्ना, ऋषि राज डूडी, बलदेव सिंह, सुलोचना देवी मीणा, अनिल कुमार, कालूराम, भूपेंद्र गुप्ता, प्रवीण भारती, रूप नारायण वर्मा, दीपक भास्कर, राजपाल सहारण, नरेश कुमार, देवकी लाल, प्रवीण शर्मा, मनीष चलाना, रवि बिश्नोई, तेज कुमार, शालू गोयल, विनोद कुमार कताला एवं सुरेंद्र कुमार और सहायक कर्मी वर्ग में सुरजाराम वर्मा, दलीप कुमार, राजकुमार, घीसाराम, कैलाशदेवी, दानू कुमारी, रामस्वरूप को ईपीएस का लाभ प्राप्त करने के लिए डिमांड नोटिस मिल गये हैं। नोटिस में सेवाकाल के अनुरूप, 16 लाख 50 हजार रुपये से 3 लाख रुपये तक की डिमांड की गयी है, हालांकि, इस राशि की कटौती पीएफ फंड से ही की जानी है। आगामी महीने से पेंशन के लिए वेतन से विधिवत मासिक कटौती आरम्भ हो जायेगी।
गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड में वर्तमान में 109 कार्मिक कार्यरत हैं, जबकि कुल स्वीकृत स्टाफ स्ट्रेंथ 201 है। इस पेंशन योजना के दायरे में वे ही बैंक कार्मिक आये हैं, जिनकी अगस्त, 2014 तक की ज्वाइंनिंग है।