एम्प्लॉइज यूनियन की बैंक प्रबंधन के साथ पैक्स कार्मिकों के मुद्दों पर सकारात्मक वार्ता सम्पन्न
सहकार नेता आमेरा के नेतृत्व में नवनियोजित एमडी और ईओ का स्वागत
जयपुर, 22 जनवरी (मुखपत्र)। सहकार नेता सूरजभान सिंह आमेरा के नेतृत्व में पैक्स यूनियन (PACS UNION) प्रतिनिधियों ने बुधवार को जयपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दिनेश शर्मा एवं अधिशासी अधिकारी राजेंद्र मीणा से मुलाकात कर, उनके नव-नियोजन पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी और पैक्स कर्मियों के मुद्दों से अवगत करवाया। प्रतिनिधिमंडल में जयपुर सीसीबी ऑफि़सर्स सचिव मनीष गंगवाल, बैंक शाखाओं से पैक्स प्रतिनिधियों में सहकारी साख समितिया एम्पलाइज यूनियन राजस्थान के सचिव सोहनलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष शंकरसिंह नरूका, रामजीलाल शर्मा, रामगोपाल मीणा, भागचंद शर्मा, राजकुमार मीणा, ओमसिंह राठौड़, नन्दलाल जाट, गिरिराज गुर्जर, नागेश कुमार, गुरुचरण शर्मा, गोपाल मीणा, मोतीलाल शर्मा, अनिल कुमार आदि पैक्स कार्मिक साथ रहे।
यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने बैंक प्रबंधन को पैक्स कर्मियों का कैडर गठित करने, जयपुर जिले में पैक्स व्यवस्थापक के 139 रिक्त पद की स्क्रीनिंग कर पद भरे जाने, केंद्रीय सहकारी बैंक में बैंकिंग सहायक के रिक्त पदों पर भर्ती आवेदन में पैक्स कर्मियों को आयु सीमा में छूट देने एवं भर्ती में स्क्रीनिंग के साथ पाँच वर्ष के अनुभव की शर्त हटाने, समुचित ऋण राशि उपलब्ध करवाने, कृषि भूमि विक्रय व नामांतरण से पूर्व पैक्स के अदेय प्रमाणपत्र की अनिवार्यता लागू करने, पैक्स में कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) सुविधा व सेवाएं शुरू करने के लेन-देन के लिए ई-मित्र पोर्टल पर समिति का खाता लिंक करवाने, ई-मित्र पोर्टल बैंक सूची में जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (डीसीसीबी) का नाम दर्ज करवाने तथा पैक्स को सक्षम, सुदृढ़ बनाने के लिए सहकार से समृद्धि विविध व्यवसाय प्रकल्प शुरू करने, तीन नवगठित राष्ट्रीय सहकारी संस्थाओं से जुडऩे आदि का ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल और बैंक प्रबंधन के बीच इन मुद्दों सकारात्मक वार्ता सम्पन्न हुई।

यूनियन व पैक्स कर्मियों ने बैंक प्रबंधन की सभी अपेक्षाओं पर पूर्ण सहयोग करने व प्रबंधन ने यूनियन की वाजिब माँगो एवं अपेक्षाओं पर पूर्ण सकारात्मक निर्णय व सहयोग करने का परस्पर विश्वास दिलाया।