सहकारिता

राज्य सहकारिता सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संदीप खंडेलवाल ने अतिरिक्त रजिस्ट्रार-द्वितीय का पदभार संभाला

जयपुर, 18 जनवरी (मुखपत्र)। राज्य सहकारिता सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संदीप खण्डेलवाल ने बुधवार को नेहरू सहकार भवन स्थित प्रधान कार्यालय में अतिरिक्त रजिस्ट्रार-द्वितीय का पदभार ग्रहण कर लिया। राज्य सरकार ने 15 जनवरी 2024 को एक आदेश जारी कर, एडिशनल रजिस्ट्रार संदीप खंडेलवाल को एडिशनल रजिस्ट्रार-टू के पद पर स्थानांतरित किया था।

राज्य सहकारिता सेवा के अधिकारियों के दृष्टिकोण से अतिरिक्त रजिस्ट्रार-द्वितीय का पद सबसे महत्वपूर्ण पदों में से एक है। इस पद पर पूर्व में कार्यरत, सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार शोभिता शर्मा मंगलवार को ऐच्छिक सेवानिवृत्त हो गयी, जिसके पश्चात श्री खंडेलवाल ने बुधवार को इस पद पर अपनी उपस्थित दर्ज करायी। इस पद के साथ-साथ वे राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड (एस.एल.डी.बी.) के प्रशासक की जिम्मेदारी भी निभायेंगे।

ऊर्जावान एवं सौम्य अधिकारी की छवि वाले संदीप खंडेलवाल इससे पूर्व, राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (अपेक्स बैंक) जयपुर में महाप्रबंधक (प्रशासन) के पद पर कार्यरत थे। इससे पूर्व वे प्रबंध निदेशक, सहकारी मुद्रणालय और प्रधान कार्यालय में ही ज्वाइंट रजिस्ट्रार (लीगल) सहित कई अन्य महत्ती पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।

सम्बंधित समाचार

तबादलों से बदलाव : सहकारिता विभाग में ऊर्जावान अधिकारियों को मिली महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी

error: Content is protected !!