सहकारिताओं को मजबूत कर देश के विकास में सतत भूमिका निभाने का संकल्प लिया
श्रीगंगानगर, 3 जुलाई (मुखपत्र)। दि गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रधान कार्यालय में 101वें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम बैंक के अधिशासी अधिकारी भैंरोंसिंह पालावत ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संदेश का वाचन किया।
बैंक के मुख्य प्रबंधक विकास गर्ग ने सहकरिता मंत्री, वरिष्ठ प्रबंधक (प्रशासन) नीनू मित्तल ने प्रमुख शासन सचिव और वरिष्ठ प्रबंधक (लोन) पवन शर्मा ने सहकारिता रजिस्ट्रार के संदेश का वाचन किया।
तदोपरांत वरिष्ठ प्रबंधक महेंद्र प्रताप ज्याणी ने इस वर्ष की थीम ‘सहकारिता- त्वरित सतत विकास के लिए भागीदार’ के अनुरूप सहकारिताओं को मजबूती प्रदान करने और देश के विकास में सतत भूमिका निभाने का संकल्प दिलाया।