सहकारिता

राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला, सहकारी संस्थाओं के लिये व्यवसाय में वृद्धि का बड़ा प्लेटफॉर्म : मंजू राजपाल

4.10 करोड़ रुपये की रिकार्ड बिक्री के साथ सहकार मसाला मेला ने हासिल किया नया कारोबारी मुकाम

जयपुर, 18 मई (मुखपत्र)। जवाहर कला केन्द्र में आयोजित दस दिवसीय राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2025, नया कारोबारी आयाम स्थापित करने और भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय में अपनी प्रशंसनीय उपस्थिति दर्ज कराने के साथ रविवार को सम्पन्न हो गया। मेले में 4.10 करोड़ रुपये से अधिक के मसालों और अन्य उत्पादों की रिकार्ड बिक्री हुई, जो 2024 से लगभग एक करोड़ रुपये अधिक है।

सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां श्रीमती मंजू राजपाल ने समापन समारोह में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किये। अतिरिक्त रजिस्ट्रार-प्रथम एवं राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (CONFED) की प्रबंध निदेशक श्रीमती शिल्पी पाण्डे, राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (अपेक्स बैंक) के प्रबंध निदेशक संजय पाठक, राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक लि. के प्रबंध निदेशक जितेंद्र प्रसाद और कॉनफेड के महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह ने पुरस्कार वितरण में सहयोग किया।

2003 से आयोजित हो रहा मसाला मेला

समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रमुख शासन सचिव मंजू राजपाल ने कहा कि सहकारिता विभाग और कॉनफेड वर्ष 2003 से राष्ट्रीय स्तर के इस मसाला मेले की परिकल्पना को साकार कर रहे हैं। यह मेला सहकारी समितियों के लिये व्यवसाय में वृद्धि का एक बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। बड़ी संख्या में लोग वर्षों से इस मेले से जुड़ाव रखते हैं और यहां से वर्ष भर के मसाले की खरीद करते हैं।

उन्होंने कहा कि, हालांकि मेले का आयोजन निरन्तर बेहतर हो रहा है, लेकिन अभी भी काफी गुंजाइश है तथा मेले को और अधिक बेहतर बनाने के प्रयास जारी रखने होंगे। उन्होंने मेले के सफल आयोजन और मेले से जुड़ाव के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी। साथ ही, उन्होंने कहा कि अगले वर्ष आयोजित होने वाले मेले में और भी नवाचार किए जाएंगे।

श्री अन्न के आउटलेट खोले जाएंगे

श्रीमती राजपाल ने कहा कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप कॉनफेड के माध्यम से श्री अन्न (मिलेट्स) के आउटलेट खोले जाएंगे। मसाला मेले में लगभग 25 स्टॉल्स पर श्री अन्न उत्पादों को प्रदर्शित किया गया। उन्होंने कहा कि श्री अन्न से लोगों का अधिक जुड़ाव हो, बेहतर स्वास्थ्य की दृष्टि से वे श्री अन्न के उत्पादों को अपनाएं और इनके उत्पादकों को भी उनके उत्पादों का उचित दाम मिले, इस दिशा में कार्य किए जाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि राज्य के मसालों और अन्य उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले। प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि मेले के प्रति लोगों के रुझान को देखते हुए वर्ष में एक से अधिक बार इसके आयोजन पर विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से आह्वान किया कि कृषकों को सहकारिता की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके प्रयास करें।

रजिस्ट्रार ने किये पुरस्कार वितरित

 

जयपुर. रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल से पुरस्कार ग्रहण करते हुए जयपुर जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार एमएल गुर्जर (बायें) और उदयपुर जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार श्रीमती गुंजन चौबे, साथ में हैं उदयपुर थोक भंडार के महाप्रबंधक डॉ. प्रमोद कुमार (दायें)

समापन समारोह में श्रीमती राजपाल ने तीन शीर्ष संस्थाओं (कॉनफेड, अपेक्स बैंक एवं एसएलडीबी) के प्रबंध निदेशकों ने सर्वाधिक बिक्री करने वाली संस्थाओं और ले आउट में श्रेष्ठ संस्थाओं को पुरस्कृत करने के साथ ही अन्य राज्यों की सहकारी संस्थाओं, राष्ट्रीय स्तर की शीर्ष सहकारी संस्थाओं और राज्य स्तर की शीर्ष सहकारी संस्थाओं को सम्मानित किया। प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सभी खण्डों के अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। जयपुर जोन का पुरस्कार जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार एमएल गुर्जर ने तथा उदयपुर जोन का पुरस्कार जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार श्रीमती गुंजन चौबे और उदयपुर सहकारी थोक भंडार के महाप्रबंधक डॉ. प्रमोद कुमार ने प्राप्त किया।

ये संस्थाएं रहीं बिक्री में अव्वल

शीर्ष संस्थाओं में सर्वाधिक बिक्री की श्रेणी में कॉनफेड को प्रथम, तिलम संघ को द्वितीय और आरसीडीएफको तृतीय पुरस्कार मिला। जिला उपभोक्ता भंडारों में प्रथम कोटा, द्वितीय उदयपुर एवं तृतीय जोधपुर रहे। क्रय विक्रय सहकारी समितियां की श्रेणी में मथानिया प्रथम, भीनमाल द्वितीय एवं नागौर तृतीय रहे। सीकर जिले की पलसाना ग्राम सेवा सहकारी समिति, एक मात्र पैक्स रही, जिसकी मेले में सहभागिता रही। उन्हें प्रथम स्थान मिला।

ले-आउट श्रेणी में इन्हें मिला पुरस्कार

ले-आउट की श्रेणी में शीर्ष संस्थाओं में अपेक्स बैंक प्रथम, कॉनफेड द्वितीय एवं राजफेड तृतीय रहे। जिला उपभोक्ता भंडारों में उदयपुर प्रथम, बारां द्वितीय एवं भीलवाड़ा तृतीय रहे। क्रय विक्रय सहकारी समितियां श्रेणी में नागौर को प्रथम, मथानिया को द्वितीय एवं किशनगढ़ को तृतीय स्थान मिला।

जयपुर. राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला, 2025 के सफल आयोजन में गुणात्मक सहयोग देने वाले सहकारी अधिकारी और टीम कॉनफैड के सदस्य।

मेगा बम्पर ड्रॉ के विजेता

मेगा बंपर ड्रॉ की प्रथम विजेता तनीषा रही जिन्हें 55 इंच का एलइडी टीवी पुरस्कार में मिलेगा। द्वितीय विजेता नसीम खान को डबल डोर रेफ्रिजनरेटर पुरस्कार में दिया जाएगा। यश दुबे को तृतीय पुरस्कार में आटा मिलेट चक्की दी गयी। समापन समारोह में राज्य सहकारिता सेवा के कई अधिकारी, विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related news

राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला, देश के सहकारी क्षेत्र के लिए गौरव : डॉ. भूटानी

मुख्य सचिव ने लगातार दूसरे साल राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला का विजिट किया

राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला में शुद्ध मसालों के साथ अनेक खाद्य उत्पाद उपलब्ध, मोबाइल चक्की से मसालों की मुफ्त पिसाई

ब्यूरोक्रेट्स में भी राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला का क्रेज, जमकर कर रहे मसालों की खरीदारी

सहकारी क्षेत्र का सबसे बड़ा मसाला मेला गुलाबी नगर में आरंभ

सहकारी मसालों की खुश्बू से सराबोर होगी गुलाबीनगर की फिजा

Top Trending News

 

पैक्स को सुदृढ़ किये बिना सहकारी ढांचा मजबूत नहीं हो सकता – अमित शाह

पैक्स को बड़े गोदामों के निर्माण के लिए तैयार करें – डॉ. भूटानी

प्रत्येक पात्र ऋणी सदस्य को मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना का लाभ मिले – गौतमकुमार दक

बड़े गोदामों के निर्माण की मोनेटरिंग कमेटी से नाबार्ड, वेयर हाउस और मार्केटिंग बोर्ड के प्रतिनिधियों को बाहर का रास्ता दिखाया

चना-सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद : कम डिमांड वाले खरीद केंद्रों के लक्ष्य अधिक खरीद वाले केंद्रों पर स्थानांतरित किये जायें – मंजू राजपाल

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना के पोर्टल का लोकार्पण

सहकारिता विभाग ने 50 प्राथमिक सहकारी समितियां के गठन की स्वीकृति जारी की

नया कोऑपरेटिव कोड सहकारी समितियों के आधुनिकीकरण की दिशा में महत्ती कदम – भजनलाल शर्मा

ऑडिट नहीं करवाने पर दो सहकारी सोसाइटियों के संचालक मंडल भंग, प्रशासक नियुक्त

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष : सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति का गठन, 8 विभागों के मंत्री सदस्य नियुक्त

https://mukhpatra.in/in-the-review-meeting-apex-bank-md-gave-instructions-to-reduce-npa-and-increase-loans-in-non-farming-sector/

भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड की देश में पहली लीडरशिप मीट का गंगानगर में आयोजन

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना लागू, ऋणियों का अवधिपार ब्याज और दंडनीय ब्याज माफ होगा

सरकार ने 2 लाख से अधिक किसानों को दी राहत, फसली ऋण अदायगी की तिथि बढ़ाई

आजादी के 75 वर्ष बाद देश को मिल रही पहली कोऑपरेटिव यूनिवर्सिटी

सरकार की योजनाओं से हो रहा महिलाओं का सशक्तीकरण : गौतम दक

 

 

error: Content is protected !!