सहकारिता

राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला, देश के सहकारी क्षेत्र के लिए गौरव : डॉ. भूटानी

जयपुर, 16 मई (मुखपत्र)। सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव डॉ. आशीषकुमार भूटानी ने शुक्रवार दोपहर को जवाहर कला केंद्र में आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2025 का विजिट किया। वे मुख्यमंत्री निवास से सीधे मेला स्थल पर पहुंचे। उनके साथ केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के संयुक्त सचिव सिद्धार्थ जैन भी थे। भारत में सहकारी क्षेत्र में आयोजित होने वाला यह सबसे बड़ा सहकार मसाला मेला, सहकारिता विभाग और राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (Confed) की मेजबानी में, हर साल केवल जयपुर में ही आयोजित किया जाता है।

सचिव डॉ. आशीषकुमार भूटानी और  संयुक्त सचिव सिद्धार्थ जैन को रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां श्रीमती मंजू राजपाल, कॉनफैड एमडी श्रीमती शिल्पी पांडे और महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह ने मेला का विजिट करवाया और आयोजन के उद्देश्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर अपेक्स बैंक एमडी संजय पाठक, एडिशनल रजिस्ट्रार-द्वितीय एवं प्रोटोकॉल ऑफिसर संदीप खंडेलवाल आदि भी उपस्थित रहे।

 

जयपुर. राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला में केरला मार्कफैड की स्टॉल पर उत्पादों की जानकारी लेते हुए सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव डॉ. आशीषकुमार भूटानी, संयुक्त सचिव सिद्धार्थ जैन और रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां श्रीमती मंजू राजपाल आदि।

डॉ. भूटानी ने राजस्थान सहित विभिन्न प्रदेशों की उपभोक्ता सहकारिताओं की स्टॉल्स का अवलोकन कर, उनसे उत्पादों की जानकारी ली। डॉ. भूटानी ने महिला एसएचजी की स्टॉल्स का भी अवलोकन किया। रजिस्ट्रार मंजू राजपाल की पहल पर मसाला मेला में इस बार राजीविका से जुड़े महिला स्वयं सहायता समूहों को पर्याप्त स्थान उपलब्ध करवाया गया है और इनके लिए स्पेशल जोन भी बनाया गया है।

रजिस्ट्रार द्वारा बताया गया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष की थीम पर मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप श्रीअन्न (मिलेट्स) पर फोकस किया गया है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दशा में, राजीविका से जुड़े स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए भी विशेष प्रयास किये गये हैं।

ऐसे आयोजन अन्य राज्यों में भी होने चाहिये

केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के सचिव ने राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला के आयोजन की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए इसे देश के सहकारी क्षेत्र के लिए गौरवशाली बताया। ऐसे आयोजन देश के प्रत्येक राज्य में होने चाहिये। ऐसे आयोजन उपभोक्ता सहकारिताओं, महिला समूहों, एफपीओ आदि के उत्पादों के प्रदर्शन एवं बिक्री के लिए बड़ा प्लेटफार्म सिद्ध हो सकते हैं। उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।

विजेताओं को दिये गिफ्ट हैम्पर

जयपुर. राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला में दैनिक लक्की ड्रा के प्रथम पुरस्कार की विजेता को गिफ्ट हैम्पर प्रदान करते सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीषकुमार भूटानी, संयुक्त सचिव सिद्धार्थ जैन और रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां श्रीमती मंजू राजपाल।

सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीषकुमार भूटानी, संयुक्त सचिव सिद्धार्थ जैन एवं रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने इस अवसर पर राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला में प्रतिदिन निकाले जाने वाले लक्की ड्रा के विजेताओं को गिफ्ट हैम्पर भी प्रदान किये। उपभोक्ता संघ की ओर से डॉ. भूटानी एवं अन्य अधिकारियों को श्रीअन्न से निर्मित कुकीज एवं नमकीन परोसे गये।

Related news

मुख्य सचिव ने लगातार दूसरे साल राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला का विजिट किया

राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला में शुद्ध मसालों के साथ अनेक खाद्य उत्पाद उपलब्ध, मोबाइल चक्की से मसालों की मुफ्त पिसाई

ब्यूरोक्रेट्स में भी राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला का क्रेज, जमकर कर रहे मसालों की खरीदारी

सहकारी क्षेत्र का सबसे बड़ा मसाला मेला गुलाबी नगर में आरंभ

सहकारी मसालों की खुश्बू से सराबोर होगी गुलाबीनगर की फिजा

Top Trending News

पैक्स को बड़े गोदामों के निर्माण के लिए तैयार करें – डॉ. भूटानी

प्रत्येक पात्र ऋणी सदस्य को मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना का लाभ मिले – गौतमकुमार दक

बड़े गोदामों के निर्माण की मोनेटरिंग कमेटी से नाबार्ड, वेयर हाउस और मार्केटिंग बोर्ड के प्रतिनिधियों को बाहर का रास्ता दिखाया

चना-सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद : कम डिमांड वाले खरीद केंद्रों के लक्ष्य अधिक खरीद वाले केंद्रों पर स्थानांतरित किये जायें – मंजू राजपाल

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना के पोर्टल का लोकार्पण

सहकारिता विभाग ने 50 प्राथमिक सहकारी समितियां के गठन की स्वीकृति जारी की

नया कोऑपरेटिव कोड सहकारी समितियों के आधुनिकीकरण की दिशा में महत्ती कदम – भजनलाल शर्मा

ऑडिट नहीं करवाने पर दो सहकारी सोसाइटियों के संचालक मंडल भंग, प्रशासक नियुक्त

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष : सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति का गठन, 8 विभागों के मंत्री सदस्य नियुक्त

https://mukhpatra.in/in-the-review-meeting-apex-bank-md-gave-instructions-to-reduce-npa-and-increase-loans-in-non-farming-sector/

भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड की देश में पहली लीडरशिप मीट का गंगानगर में आयोजन

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना लागू, ऋणियों का अवधिपार ब्याज और दंडनीय ब्याज माफ होगा

सरकार ने 2 लाख से अधिक किसानों को दी राहत, फसली ऋण अदायगी की तिथि बढ़ाई

आजादी के 75 वर्ष बाद देश को मिल रही पहली कोऑपरेटिव यूनिवर्सिटी

सरकार की योजनाओं से हो रहा महिलाओं का सशक्तीकरण : गौतम दक

 

 

 

 

 

error: Content is protected !!