सहकारी बैंकों की सीधी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की पर्तें उधडऩे लगी, दो और बैंकिंग सहायकों की सेवाएं समाप्त
जयपुर, 30 अगस्त (मुखपत्र)। राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (RStCB) और 29 जिला केेंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड (DCCB) में सीधी भर्ती के लिए आईबीपीएस (IBPS) के माध्यम से आयोजित परीक्षा में गड़बड़ी की पर्तें अब धीरे-धीरे उधडऩे लगी हैं। गड़बड़ी पकड़ में आने के पश्चात दो और बैंकिंग सहायकों की सेवाएं समाप्त कर दी गयी हैं। यह परीक्षा केंद्र जयपुर के कूकस स्थित आर्य इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी था, जिसे ब्लेक लिस्टेड करने की अनुशंसा राजस्थान सहकारी सहकारी भर्ती (RCRB) बोर्ड द्वारा आईबीपीएस को भेजी जा चुकी है।
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड द्वारा इन दो बैंकिंग सहायकों को परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग (unfair means use) करने में संलिप्त पाये जाने पर इनकी सेवाएं समाप्त करने का निर्णय लिया गया, जिसके आधार पर अजमेर केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा दो बैंकिंग सहायकों की सेवाएं समाप्त की गयी हैं। राज्य सहकारी भर्ती बोर्ड द्वारा दिसम्बर 2024 में आईबीपीएस के माध्यम से सहकारी बैंकों में विभिन्न कैडर के 449 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसका परीक्षा परिणाम मई 2025 में घोषित किया गया था।
एक बर्खास्त, दूसरे की ज्वाइनिंग से पहले सेवाएं समाप्त
अजमेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लि. के प्रबंध निदेशक हरीश सिवासिया ने बताया कि राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड द्वारा लिये गये निर्णय की पालना में सीधी भर्ती से चयनित होकर आये बैंकिंग सहायक शुभम शर्मा को बैंक की सेवा से बर्खास्त कर दिया गया जबकि दूसरे बैंकिंग सहायक योगेश शर्मा, जिसने अभी तक ज्वाइन नहीं किया था, उसे नियुक्ति पूर्व बैंक की सेवा से पृथक कर दिया गया है। शुभम शर्मा, बैंक की केकड़ी शाखा में पदस्थापित था जबकि योगेश शर्मा द्वारा अभी तक ज्वाइनिंग ही नहीं दी गयी थी। योगेश शर्मा के अनुरोध पर उसे ज्वाइनिंग के लिए समय दिया गया था।
अब तक तीन बैंकिंग सहायक सेवा से पृथक
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व, सवाईमाधोपुर केेंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा बैंक की मलारना डूंगर शाखा में पदस्थापित नवचयनित बैंकिंग सहायक बिन्नूसिंह की सेवाएं समाप्त की जा चुकी हैं। उसे भी परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करने में संलिप्त पाया गया था।
Related News
सहकारी बैंकों की सीधी भर्ती में गड़बड़ी के रुझान आने शुरू, एक बैंकिंग सहायक की सेवाएं समाप्त
Top News
श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली सहकारी समितियां राज्य स्तर पर पुरस्कृत होंगी
बड़े सहकारी नेता की कोऑपरेटिव सोसाइटी में 91 लाख रुपये के गबन का आरोप
पैक्स कम्प्यूटरीकरण परियोजना में सहयोग नहीं करने वाली सहकारी समितियों का बोर्ड भंग होगा!
राज्य सहकारी बैंकों और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के लिए आधार आधारित नया बैंकिंग सिस्टम तैयार
सहकारी बैंकों की वित्तीय सुदृढ़ता के लिये गैर-कृषि ऋण वितरण बढ़ाया जाये – पाठक
सहकारी समिति कर्मचारियों के सब्र का बांध छलका, प्रदेशस्तरीय आंदोलन की तैयारी
सहकारी समितियां इफको के उत्पाद नहीं बेचेंगी, जबरन टैगिंग से आहत होकर जिला यूनियन से लिया निर्णय
Top Trending News
सहकारी अफसर निलम्बित, नियम 16 सीसीए में जांच बैठायी, रिश्वतकांड के बाद सरकार ने लिया निर्णय
‘सहकार से समृद्धि’ की पहलों को क्रियान्वित करने में राजस्थान का अच्छा प्रदर्शन : कपिल मीना
भारत सरकार की नई गाइडलाइन, अल्पकालीन ऋण की वसूली और पुनर्वितरण के बीच 7 दिन का अंतराल रखना होगा
अनियमितताओं में लिप्त कार्मिकों की फाइनेंशियल पावर सीज की जाये – सहकारिता मंत्री
देसी गायों के दुग्ध उत्पादन में दोगुनी बढोतरी के लिए सरकार कर रही ये विशेष प्रयास
फसली ऋण वितरण के समय खेत में बोई गयी फसल की जानकारी लेकर बीमा पोर्टल पर अपलोड की जाये
केमिकल फर्टिलाइजर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी सहकारी संस्था की कमान अब मैकेनिकल इंजीनियर के हाथ में
किसानों को महंगी बीमा योजनाओं के शोषण से मुक्ति मिलेगी, रिलीफ फंड से कवर होगा रिस्क