खास खबरराज्यसहकारिता

सबसे बड़ा सहकारी बैंक बना किसानों का सबसे बड़ा दुश्मन, लाखों किसानों की एटीएम से धन निकासी सुविधा ठप

जयपुर, 19 जुलाई (मुखपत्र)। राजस्थान का सबसे बड़ा सहकारी बैंक, जो सहकारी साख सुविधा से जुड़े हुए प्रदेश के लाखों किसानों की फसली ऋण सम्बंधी जरूरतों को पूरा करने वाले राज्य के 29 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों का लीड बैंक है, इन दिनों किसानों का सबसे बड़ा दुश्मन बन गया है।

राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (APEX BANK), जयपुर के आईटी सैल की लापरवाही से अल्पकालीन फसली ऋण का लाभ लेने वाले लाखों किसान बैंक एटीएम से धन निकासी की सुविधा से वंचित हो गये हैं। इनके साथ ही, अपेक्स बैंक और 29 डिस्ट्रिक्ट सेंटर को-ऑपरेटिव बैंक (DCCB) के हजारों ग्राहक भी अब एटीएम से अपनी ही धनराशि नहीं निकाल पा रहे हैं। क्योंकि सहकारी बैंकों द्वारा इश्यू किये गये इन सबके एटीएम कार्ड एक्सपायर हो चुके हैं और अभी तक धरतीपुत्रों को नये एटीएम कार्ड जारी नहीं किये गये।

किसानों की इस दुविधा के लिए अपेक्स बैंक का आईटी सैल जिम्मेदार है, जिसके महाप्रबंधक धन सिंह देवल के पास ही पिछले एक महीने से अधिक समय से राज्य सहकारी बैंक लिमिटैड के प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार है। देवल छह महीने से आईटी सैल में महाप्रबंधक और 13 जून 2024 से प्रबंध निदेशक हैं। हैरानी की बात है, कि पूर्व की भांति (जब बाड़मेर व जोधपुर जिले के 70 हजार से अधिक कृषकों को पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त का 14 करोड़ रुपये का डबल भुगतान कर दिया गया था), इस बार भी बैंक प्रबंधन ने सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक को इतने गंभीर और महत्वपूर्ण मामले की भनक नहीं लगने दी। न

ये एटीएम कार्ड जारी तैयार करवाने के लिए समय पर मंजूरी मिलने के बावजूद, आईटी सैल द्वारा टेंडर डॉक्यूमेेंट तैयार करने में अनावश्यक देरी की गयी।

सूचना

यदि आप भी मुखपत्र न्यूज वेबपोर्टल पर कोई समाचार या विज्ञापन प्रकाशित करवाना चाहते हैं, तो कृपया mukhpatrajpr@gmail.com पर ईमेल करें या 90011-56755 पर व्हाट्सएप करें।

error: Content is protected !!