17 महीनों के इंतजार के बाद सहकारी बैंक के चुनाव हुए सम्पन्न, ईशरराम डूडी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित, तीन बार जारी हुआ चुनाव कार्यक्रम
चूरू, 24 अक्टूबर (मुखपत्र)। लगभग डेढ़ साल तक न्यायिक प्रक्रिया और किसान आंदोलन के कारण, अधर-झूल में रहने के पश्चात, 23 अक्टूबर 2024 को चूरू प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड के संचालक मंडल का चुनाव शांतिपूर्वक एवं निर्विरोध सम्पन्न हो गया है। निवर्तमान अध्यक्ष ईशरराम डूडी को एक बार पुन: बैंक का अध्यक्ष चुना गया।

सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण द्वारा 25 सितम्बर 2024 को जारी संशोधित चुनाव कार्यक्रम के दृष्टिगत, निर्वाचन अधिकारी निशा कुमारी, सहायक रजिस्ट्रार द्वारा 22 अक्टूबर को संचालक मंडल के सदस्यों का चुनाव कराया गया, जिसमें ईशरराम डूडी, भगवानराम सैनी, नेमीचन्द डूकिया, राजूराम गोदारा, सुखाराम, पवनकुमार, मोहनलाल मीणा, केशर कुमारी, राजेश्वरीदेवी, सतपाल, जगदीश एवं सुरेन्द्रसिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए। 23 अक्टूबर को पदाधिकारियों के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए ईशरराम डूडी और उपाध्यक्ष पद के लिए भगवानाराम सैनी की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किया गया। दोनों पदों के लिए एक-एक नामांकन पत्र ही प्राप्त होने के कारण, नाम वापसी का समय समाप्त होने पर दोनों पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव अधिकारी ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित संचालक मंडल के सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
बुधवार को निर्वाचन उपरांत दोनों पदाधिकारियों ने कार्यग्रहण कर लिया। कार्यग्रहण अवसर पर राज्य विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, चूरू विधायक हरलाल सहारण, पूर्व प्रधान सत्यनारायण सहारण, पूर्व बैंक अध्यक्ष मूलाराम कस्वां, सरदारशहर सरस डेयरी के चेयरमैन लालचंद मूण्ड, राजगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष गणपतराम ख्यालिया, जगदेवसिंह राठौर, मुरलीधर सैनी, शिवभगवान, लालचंद सहारण, बिशनाराम, ताराचंद भाम्बू, बलबीर ढाका सरपंच देपालसर, संजय डूडी, जगदीश सहारण, हीरालाल बेनीवाल, जी.डी. कड़वाल, नारायणराम बेनीवाल एवं ख्यालीराम कुलडिय़ा आदि उपस्थित रहे।
दो बार स्थगित हुई चुनाव प्रक्रिया
उल्लेखनीय है कि सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण, जयपुर द्वारा 18 मई 2023 को चूरू पीएलडीबी में प्रतिनिधि साधारण निकाय और संचालक मंडल सदस्यों एवं पदाधिकारियों के निर्वाचन का कार्यक्रम जारी किया गया था। इसकी पालना में 20 मई 2024 को डेलिगेट्स बॉडी के सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान के उपरांत उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा स्थगनादेश पारित किये जाने के कारण, निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी थी। तदोपरांत, उच्च न्यायालय द्वारा परिवादी को राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम की धारा 58 में वाद दायर करने की छूट प्रदान करते हुये याचिका डिसमिस कर दी गयी। याचिका के निस्तारण के पश्चात, सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण द्वारा 1 सितम्बर 2023 को पुन: निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया, परन्तु चूरू जिला कलेक्टर द्वारा किसान आंदोलन के दृष्टिगत चुनाव प्रक्रिया कुछ समय केे लिए स्थगित किये जाने के अनुरोध पर, निर्वाचन प्राधिकरण ने एक बार पुन: चुनाव प्रक्रिया को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया।
चुनाव कराने के लिए कलेक्टर ने लिखा प्राधिकरण को पत्र
परिस्थितियां सामान्य होने पर, चूरू पीएलडीबी सचिव सुनील कुमार ने कलेक्टर को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए, कलेक्टर से बैंक के चुनाव कराये जाने बाबत सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण को पत्र लिखने का अनुरोध किया। कलेक्टर द्वारा 29 अगस्त 2024 को सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण को चूरू पीएलडीबी की स्थगित चुनाव प्रक्रिया को पुन: आरम्भ किये जाने का अनुरोध किया गया, जिस पर प्राधिकरण ने 25 सितम्बर 2024 को इलेक्शन प्रोग्राम जारी कर, निशा कुमार, विशेष लेखा परीक्षक को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर दिया।