सहकारिता

जंगम ने लोकसभा अध्यक्ष को पैक्स कर्मचारियों की मांगों से अवगत कराया

नई दिल्ली, 24 जनवरी (मुखपत्र)। राजस्थान के ग्राम सेवा सहकारी समिति कर्मचारियों की नियोक्ता निर्धारण सहित अन्य मांगों को लेकर राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ (जंगम गुट) का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष कार्यालय में स्पीकर ओम बिड़ला से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

शिष्टमंडल का नेतृत्व करते हुए प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप जंगम ने लोकसभा स्पीकर को पैक्स/लैंपस के कार्मिकों की समस्याओं से अवगत करवाया और बताया कि वे लोग वर्षों से नियोक्ता निर्धारण की मांग करते आ रहे हैं। राजस्थान के विभिन्न जनप्रतिनिधियों को बार-बार अवगत कराए जाने के बावजूद पैक्स कार्मिकों की समस्याएं जस की तस बनी हुई है। कर्मचारियों की आर्थिक हालत काफी चिंताजनक है। उन्होंने लोकसभा स्पीकर श्री बिड़ला से अपील की कि वे अपने स्तर पर हस्तक्षेप कर, राजस्थान के हजारों पैक्स, लैम्पस कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास करें।

जंगम के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे राजस्थान सरकार एवं सहकारिता विभाग से कर्मचारियों की मांगों के स्थायी समाधान के लिए अपने स्तर पर हर सम्भव प्रयास करेंगे।

error: Content is protected !!