राज्यसहकारिता

सरकार ने सहकारिता सेवा के एक अधिकारी को निलम्बित किया

जयपुर, 3 सितम्बर (मुखपत्र)। राज्य सरकार ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर, राजस्थान सहकारिता सेवा के एक अधिकारी को निलम्बित कर दिया। आदेश में कहा गया है कि अधिकारी के विरुद्ध विभागीय जांच प्रक्रियाधीन है।

सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव दिनेश कुमार जांगिड़ की ओर से मंगलवार को विशेष लेखा परीक्षक, हनुमानगढ़ के पद पर कार्यरत सहायक रजिस्ट्रार शिव कुमार पेड़ीवाल का निलम्बन आदेश जारी किया गया। आदेश में कहा गया है कि राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1958 के नियम 13 के अंतर्गत पेड़ीवाल को निलम्बित किया गया है क्योंकि अधिकारी के विरुद्ध विभागीय जांच प्रक्रियाधीन है। निलम्बन काल में शिव कुमार का मुख्यालय, कार्यालय रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, राजस्थान जयपुर रहेगा।

सूत्रों के अनुसार, पेड़ीवाल के विरूद्ध श्रीगंगानगर (अब अनूपगढ़) जिले की रावला क्रय विक्रय सहकारी समिति में साल 2023 में हुए करोड़ों रुपये के सरसों खरीद घोटाले में विभागीय जांच प्रक्रियाधीन है। उस समय पेड़ीवाल के पास राजफैड के क्षेत्रीय अधिकारी के पद का अतिरिक्त चार्ज था। इस मामले में पर्यवेक्षणीय लापरवाही मानते हुए शिव कुमार को 17 रूल सीसीए में चार्जशीट जारी की गयी थी, जिसका उत्तर भी अधिकारी द्वारा दिया जा चुका है। राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में अनूपगढ़ विधायक शिमला नायक ने सरसों खरीद में हुई गड़बड़ी का प्रकरण उठाते हुए, किसानों को बकाया राशि का भुगतान किये जाने की मांग की थी। रावला केवीएसएस में 950 किसानों का 17 करोड़ 50 लाख रुपये का भुगतान राजफैड ने रोक रखा है।

 

 

error: Content is protected !!