सहकारी अफसरों की दो साल बाद हुई डीपीसी, जानिये किन अफसरों को मिला पदोन्नति का तोहफा
जयपुर, 30 अगस्त (मुखपत्र)। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर में आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में सहकारिता विभाग में कार्यरत राजस्थान सहकारिता राज्य सेवा के 75 अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है। वर्ष 2023-24 में सहकारिता सेवा के 29 अधिकारियों एवं 2024-25 में 46 अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है।
वर्ष 2023-24 के लिये संयुक्त रजिस्ट्रार से अतिरिक्त रजिस्टार के पद पर 1, उप रजिस्ट्रार से संयुक्त रजिस्ट्रार के पद पर 2, सहायक रजिस्ट्रार से उप रजिस्ट्रार के पद पर 9 तथा सहकारी निरीक्षक से सहायक रजिस्ट्रार के पद पर 17 अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है।
वर्ष 2024-25 के लिये अतिरिक्त रजिस्ट्रार से अतिरिक्त रजिस्ट्रार (सीनियर स्केल) के पद पर 3, संयुक्त रजिस्ट्रार से अतिरिक्त रजिस्टार के पद पर 7, उप रजिस्ट्रार से संयुक्त रजिस्ट्रार के पद पर 10, सहायक रजिस्ट्रार से उप रजिस्ट्रार के पद पर 11 तथा सहकारी निरीक्षक से सहायक रजिस्ट्रार के पद पर 15 अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है।
संयुक्त रजिस्ट्रार तथा सहायक रजिस्ट्रार के एक-एक पद के लिये रिव्यू डीपीसी भी गई। उच्च न्यायालय के आदेश की पालना में उद्योग विभाग से सहकारिता विभाग में समायोजित किये गये निरीक्षकों की रिव्यू डीपीसी भी आयोजित की गई।
ये अधिकारी हुए पदोन्नत
एडिशनल रजिस्ट्रार (ऑर्डिनेरी स्केल) कैडर से एडिशनल रजिस्ट्रार (सीनियर स्केल) कैडर में जितेंद्र प्रसाद शर्मा (निदेशक, राइसेम), इन्दर सिंह गुर्जर (एडिशनल रजिस्ट्रार, प्रोसेसिंग) और संजय पाठक (एमडी, अपेक्स बैंक को पदोन्नत किया गया है।
ज्वाइंट रजिस्ट्रार कैडर से एडिशनल रजिस्ट्रार (ऑर्डिनेरी स्केल) कैडर में अनिमेश पुरोहित (एमडी, चित्तौडग़ढ़ सीसीबी), रणजीत सिंह चूंडावत (सहायक सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी,जयपुर), संदीप खंडेलवाल (महाप्रबंधक, अपेक्स बैंक), कार्तिकेय मिश्र (तकनीकी सहायक, रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां), सुरभि शर्मा (जेआरए), संजय गर्ग (एमडी, गंगानगर सीसीबी), गोपाल कृष्ण (ज्वाइंट सीए) और नानाराम चांवला (एमडी, सीसीबी डूंगरपुर) को पदोन्नत किया गया है।
उप रजिस्ट्रार कैडर से ज्वाइंट रजिस्ट्रार कैडर में कृति शर्मा, अभिलाषा पारीक (डीआर अजमेर) नंदिता राठौड़ (एडिशनल डायरेक्टर, राइसेम), योगेश शर्मा (एमडी, सीकर सीसीबी), दीपक (एमडी, नागौर सीसीबी), हरीश सिवासिया, विकास जैफ, छोटेलाल बुनकर (ईओ, जयपुर सीसीबी), प्रकाश जींजवाडिय़ा, राजेंद्र सिंह चारण (जीएम, कॉनफैड), वेदप्रकाश सैनी, मोहम्मद फारूक (डीआर गंगानगर) और मनोज कुमार मान को पदोन्नति मिली है।
सहकारिता विभाग की ओर से पदोन्नति का अधिकृत आदेश, एक-दो दिन में जारी होने की संभावना है।
NOTE – मुखपत्र न्यूज वेबसाइट में विज्ञापन, समाचार, आलेख आदि प्रकाशित कराने के लिए mukhpatrajpr@gmail.com पर ई-मेल करें या मोबाइल नम्बर 90011-56755 पर whatsapp करें।