सहकारिता

सहकारिता विभाग ने श्रीगंगानगर में 3 नई ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन की स्वीकृति जारी की

श्रीगंगानगर, 26 जनवरी (मुखपत्र)। बजट घोषणा के अनुरूप राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर ग्राम सेवा सहकारी समिति की स्थापना के क्रम में सहकारिता विभाग द्वारा श्रीगंगानगर जिले में 3 नई समितियों का गठन किया गया है। सहकारिता रजिस्ट्रार मेघराज सिंह रतनू की ओर से इन तीनों समितियों के गठन की स्वीकृति जारी कर दी गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सादुलशहर पंचायत समिति क्षेत्र में 2 तथा सूरतगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में एक ग्राम पंचायत का गठन किया गया है। सादुलशहर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत चक केरा और ग्राम पंचायत भागसर में तथा सूरतगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत फरीदसर ओडान में नई ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन की स्वीकृति जारी की गयी है।

रजिस्ट्रार ने बताया कि नवगठित ग्राम सेवा सहकारी समिति के लिए स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा 5 वर्ष हेतु भवन उपलब्ध कराया जायेगा तथा समिति को गोदाम निर्माण के लिए 1500 वर्गमीटर का नि:शुल्क भूखंड उपलब्ध कराया जायेगा। समितियों के सृजन व संचालन के लिए राज्य सरकार द्वारा किसी प्रकार की सहायता नहीं दी जाएगी।

error: Content is protected !!