राज्यसहकारिता

केंद्रीय सहकारी सोसाइटियों के चुनाव की घोषणा, 27 जनवरी को निर्वाचन प्रक्रिया आरम्भ होगी

जयपुर, 19 जनवरी (मुखपत्र)। राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण द्वारा श्रीगंगानगर जिले में केंद्रीय सहकारी सोसाइटियों में संचालक मंडलों के गठन के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है। फिलहाल जिले की 8 क्रय विक्रय सहकारी समितियों का चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिले में कुल 17 क्रय विक्रय सहकारी समिति हैं।

निर्वाचन प्राधिकारी, सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार बृजेंद्र राजौरिया ने बताया कि क्रय विक्रय सहकारी समितियों के चुनाव दो चरण में होंगे। पहले चरण के लिए निर्वाचन प्रक्रिया 27 जनवरी को तथा दूसरे चरण के लिए 28 जनवरी को आरम्भ होगी।

प्रथम चरण

– निर्वाचन का नोटिस 27 जनवरी 2023 को जारी होगा, इसी दिन चुनाव अधिकारी द्वारा प्रस्तवित मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा।

– 2 फरवरी को आक्षेपों की सुनवाई कर, अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा।

– 6 फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच कर वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा।

– 7 फरवरी को दोपहर 1 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिये जा सकेंगे, तदोपरांत चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा।

– 11 फरवरी को सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान होगा। सायं 5 बजे मतगणना प्रारम्भ कर, चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।

– 12 फरवरी को पदाधिकारियों का चुनाव होगा।

दूसरा चरण

– निर्वाचन का नोटिस 28 जनवरी 2023 को जारी होगा, इसी दिन चुनाव अधिकारी द्वारा प्रस्तवित मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा।
– 3 फरवरी को आक्षेपों की सुनवाई कर, अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा।

– 7 फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच कर वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा।
– 8 फरवरी को दोपहर 1 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिये जा सकेंगे, तदोपरांत चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा।

– 13 फरवरी को सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान होगा। सायं 5 बजे मतगणना प्रारम्भ कर, चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।

– 14 फरवरी को पदाधिकारियों का चुनाव होगा।

इन समितियों में होगा चुनाव

गजसिंहपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड और पदमपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड। यहां सहायक रजिस्ट्रार हरिसिंह शर्मा (मुख्य कार्यकारी, किसान केवीएसएस, श्रीगंगानगर) को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

श्रीकरणपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड और सादुलशहर क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड। यहां सहायक रजिस्ट्रार पीथदान चारण (सचिव, हनुमानगढ़ प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड) को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

रिडमलसर क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड और सूरतगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड। यहां सहायक रजिस्ट्रार सुश्री अंशु सहारण (एडिशनल ईओ, हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड) को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

श्रीगंगानगर फल सब्जी क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड और सादुलशहर फल सब्जी क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड। यहां उप रजिस्ट्रार सुनील कुमार मांडिया (सचिव, चूरू प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड) को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

error: Content is protected !!