सहकारिता

केवीएसएस संचालक मंडल की पहली बैठक में सोसाइटी हित में लिये कई निर्णय

श्रीगंगानगर, 26 दिसम्बर (मुखपत्र)। सहकारी संस्थाओं में लोकतंत्र की बहाली के साथ ही, इन्हें घाटे से उबारने के लिए व्यवसाय विविधिकरण, नवाचार और सोसाइटी की अचल सम्पत्ति की सुरक्षा सम्बंधी प्रक्रिया आरम्भ हो गयी है। इसी कड़ी में, गंगानगर किसान क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड, श्रीगंगानगर के अध्यक्ष शिवदयाल गुप्ता की पहल पर, संचालक मंडल की बैठक में सोसाइटी हित में विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा उपरांत युक्तियुक्त निर्णय लिये गये।

आज मंगलवार को श्री गुप्ता की अध्यक्षता में केवीएसएस संचालक मंडल की पहली बैठक में, सोसाइटी कार्यालय दुकान नं. 100 नई धान मण्डी, श्रीगंगानगर में आयोजित की गई। बैठक में गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक संजय गर्ग, ज्वाइंट रजिस्ट्रार और सोसाइटी के मुख्य व्यवस्थापक हरिसिंह शर्मा, सहायक रजिस्ट्रार भी उपस्थित रहे।


आढ़त व्यवसाय एवं सोसाइटी की सम्पत्ति की सुरक्षा सम्बंधी निर्णय हुये

बैठक में समिति द्वारा किये जा रहेे व्यवसाय एवं विभिन्न कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई और समिति की भविष्य की कार्ययोजना पर विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किये गये। श्री गुप्ता ने बताया कि बैठक में समिति के कृषि उपज खरीद व्यवसाय के अन्तर्गत आढ़त का कार्य करने, समिति के ग्राम पंचायत चूनावढ़ व साधुवाली में स्थित भूखण्डों की चारदीवारी करवाने, समिति द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) खाद्यान्न के परिवहन का कार्य करने एवं समिति के कॉटन जिनिंग फैक्ट्री में कृषि आदान विक्रय केन्द्र खोलने आदि पर सर्वसम्मति से निर्णय पारित किये गये।

शीघ्र होगी निर्णयों की पालना

समिति के मुख्य व्यवस्थापक हरिसिंह शर्मा ने बताया कि बैठक में पारित निर्णयों की पालना में आगामी कार्यवाही शीघ्र ही प्रारम्भ कर दी जावेगी। बैठक में समिति के उपाध्यक्ष गुरविन्द्र सिंह चहल, संचालक निर्मल सिंह बराड़, अजय कुमार, राजेन्द्र कुमार, अजमेर सिंह, गुरविन्द्र सिंह, सेवक सिंह, श्रीमती कर्मजीत कौर भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!