सहकारिता

श्रेष्ठ सहकारिताओं के अध्ययन के लिए 12 सहकारी अधिकारी केरल, पंजाब व गुजरात के दौरे पर जायेंगे

जयपुर, 10 मार्च (मुखपत्र)। अन्य राज्यों की श्रेष्ठ सहकारिताओं का अध्ययन करने और उनके व्यवसाय विविधिकरण को राजस्थान में अनुसरण के लिए सहकारिता सेवा के अधिकारियों के तीन दल पांच दिवसीय दौरे पर 11 मार्च को रवाना होंगे। प्रत्येक दल में चार-चार सहकारी अधिकारी शामिल हैं। इन्हें केरल में पैक्स को-ऑपरेटिव मूवमेंट, गुजरात में डेयरी को-ऑपरेटिव मूवमेंट और पंजाब में मार्केटिंग को-ऑपरेटिव मूवमेंट की बेस्ट प्रेक्टिस के अध्ययन के लिए सहकारिता विभाग की ओर से भेजा जा रहा है।

पंजाब में विपणन सहकारिताओं का विजिट

पंजाब जाने वाले अध्ययन दल में एडिशनल रजिस्ट्रार जितेंद्र प्रसाद शर्मा (डायरेक्टर, राइसेम), एडिशनल रजिस्ट्रार आशुतोष भट्ट (प्रधान कार्यालय, जयपुर), उप रजिस्ट्रार संजय शर्मा (महाप्रबंधक, ब्यावर सहकारी भंडार) और सहायक रजिस्ट्रार अरुण कुमार (महाप्रबंधक, अजमेर सहकारी भंडार) शामिल हैं। ये दल पंजाब प्रदेश की उत्कृष्ट संस्थाओं की बेस्ट प्रेक्टिस के लिए पंजाब राज्य को-ऑपरेटिव सप्लाई एंड मार्केटिंग फैडरेशन, चंडीगढ़ और उससे सम्बद्ध प्राथमिक सोसाइटियों के द्वारा व्यवसाय विविधिकरण के तहत की जा रही विभिन्न गतिविधियों का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट सहकारिता रजिस्ट्रार को प्रस्तुत करेगा।

गुजरात में डेयरी सैक्टर का अध्ययन

डेयरी मूवमेंट सम्बंधी सहकारी संस्थाओं के अध्ययन के लिए गुजरात के ट्यूर पर जाने वाले दल में एडिशनल रजिस्ट्रार इंदरराज मीणा (आईडीओ, आरसीडीएफ), सहायक रजिस्ट्रार आलोक शर्मा (एआर, आरसीडीएफ), सहायक रजिस्ट्रार मनोज चौधरी (एआर, जयपुर डेयरी) और सहायक रजिस्ट्रार सतीश जैमन (एआर, अजमेर डेयरी) शामिल हैं। यह दल गुजरात राज्य डेयरी फैडरेशन लिमिटेड, आणंद और इससे सम्बद्ध प्राथमिक डेयरी सोसाइटियों के मध्य व्यावसायिक एवं प्रशासनिक अंतरसम्बंधों का अध्ययन कर, राजस्थान के डेयरी सैक्टर के विकास के संदर्भ में अपनी रिपोर्ट सहकारिता रजिस्ट्रार के समक्ष प्रस्तुत करेगा।

केरल में एपेक्स से पैक्स का ट्यूर

इसी प्रकार, केरल राज्य की विजिट पर जाने वाले अध्ययन दल में ज्वाइंट रजिस्ट्रार अजय उपाध्याय (महाप्रबंधक, एसएलडीबी), ज्वाइंट रजिस्ट्रार प्रेमचंद जाटव (संयुक्त रजिस्ट्रार, बैंकिंग,प्रधान कार्यालय), उप रजिस्ट्रार जयपाल गोदारा (डीआर, अनूपगढ़) और उप रजिस्ट्रार मनोज मान (प्रधान कार्यालय, जयपुर) शामिल हैं। दल के सदस्य केरल राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड, तिरुअनंतपुरम और इससे सम्बद्ध पैक्स की विजिट कर, उनके द्वारा व्यवसाय विविधिकरण की विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों का अध्ययन कर, अपनी रिपोर्ट को-ऑपरेटिव रजिस्ट्रार को सौंपेंगे।

error: Content is protected !!