सहकारिता

बाड़मेर में 11 नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन, रजिस्ट्रार ने जारी की स्वीकृति

बाड़मेर, 26 जनवरी (मुखपत्र)। बजट घोषणा के अनुरूप राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर ग्राम सेवा सहकारी समिति (पैक्स) की स्थापना के क्रम में सहकारिता विभाग द्वारा बाड़मेर जिले में 11 नई समितियों का गठन किया गया है। सहकारिता रजिस्ट्रार मेघराज सिंह रतनू की ओर से इन 11 पैक्स के गठन की स्वीकृति जारी कर दी गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पायलाकलां पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत एडसिणधरी, बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत मातासर व लाखेटाली, धोरिमन्ना पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोशिले की ढाणी व लालों की ढाणी में पैक्स के गठन की स्वीकृति दी गयी है।

इसी प्रकार, कल्याणपुर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुड़ी व घड़ोई चारणान में, गडरारोड पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुबडिय़ा में, शिव पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत रातड़ी में, बालोतरा पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत जानियाना में और चौहाटन पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोलियार में एक-एक ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन की मंजूरी जारी की गयी है।

error: Content is protected !!