जयपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने सर्वाधिक फसली ऋण वितरण के साथ 30 करोड़ रुपये से अधिक परिचालन लाभ अर्जित किया
जयपुर, 4 जून (मुखपत्र)। जयपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, जयपुर द्वारा वित्त वर्ष 2022-23 में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए, विभिन्न योजनाओं में ऋण वितरण, वसूली सहित अन्य बैंकिंग गतिविधियों में उत्तरोत्तर प्रगति दर्शायी है। युवा प्रशासक, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के ऊर्जावान नेतृत्व और अनुभवी प्रबंध निदेशक एम.एल. गुर्जर, ज्वाइंट रजिस्ट्रार के कुशल प्रबंधन में बैंक ने आलोच्य अवधि में 30 करोड़ रुपये से अधिक राशि का परिचालन लाभ अर्जित किया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बैंक द्वारा जयपुर जिले में वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से लगभग 2 लाख 42 हजार किसानों को अल्पकालीन साख सुविधा से लाभान्वित करते हुए 1450 करोड़ 70 लाख रुपये का अल्पकालीन फसली ऋण बांटा गया, जो राज्य में सर्वाधिक है। इसमें, राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप 3 करोड़ 33 लाख रुपये की साख सुविधा पशुपालकों को उपलब्ध करायी गयी। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान बैंक द्वारा 1300 करोड़ 62 लाख रुपये का अल्पकालीन फसली ऋण बांटा गया था। राज्य सरकार के निर्देशानुसार, बैंक द्वारा वित्त वर्ष के दौरान 33 हजार 847 नये किसान सदस्यों को सहकारी साख सुविधा से जोड़ते हुए, उन्हें अल्पकालीन सहकारी फसली ऋण उपलब्ध कराया गया।
बैंक द्वारा अल्पकालीन फसली ऋण की भांति सहकार समृद्धि योजना के तहत ऋण वितरण में उल्लेखनीय कार्य किया गया। इस योजना के तहत बैंक वित्त वर्ष के दौरान 121 करोड़ 14 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया, जो भविष्य में बैंक की आर्थिक स्थिति को और अधिक सुदृढ़ता प्रदान करते हुए, लाभ में आशातीत बढोतरी करेगा।
सभी बैंक शाखाएं लाभ में संचालित
वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान जयपुर सीसीबी का बैंकिंग के सभी क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। बैंक का सीआरएआर 14.12 प्रतिशत है, जो भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित मापदंडों से कहीं अधिक है। गत वित्त वर्ष में बैंक का नेट एनपीए जीरो प्रतिशत रहा। बैंक की समस्त 24 शाखाएं लाभ में संचालित हो रही हैं। ग्राहकों के विश्वास और बैंक स्टाफ के सतत प्रयास से बैंक की कुल जमाएं 1193 करोड़ रुपये को पार गयी हैं, जो कि इससे पहले वाले वित्तीय वर्ष में 1147 करोड़ रुपये थी।
परिचालन लाभ में 5.76 करोड़ रुपये से अधिक बढोतरी
बैंक के प्रबंध निदेशक एम.एल. गुर्जर ने मुखपत्र को बताया कि प्रशासक प्रकाश राजपुरोहित के प्रेरणादायी नेतृत्व में, स्टाफ के सकारात्मक सहयोग व सर्मपण की बदौलत बैंक ने प्रत्येक बैंकिंग गतिविधि में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज करते हुए वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान बैंक को 30 करोड़ 17 लाख 35 हजार रुपये का परिचालन लाभ हुआ है, जो कि वित्त वर्ष 2021-22 से 5 करोड़ 76 लाख 73 हजार रुपये अधिक है। बैंक ने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप, अधिकतम किसानों को फसली ऋण वितरण के साथ, पशुपालकों को भी सहकारी साख सुविधा से लाभान्वित किया है।