करियरराज्यसहकारिता

सहकारी बैंकों में भर्ती की प्रक्रिया इसी माह शुरू होने की सम्भावना

जयपुर, 1 जून (मुखपत्र)। राजस्थान के सहकारी बैंकों में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया, जो किसी न किसी कारण से पिछले सवा साल से अटकी है, शीघ्र शुरू होने की उम्मीद जगी है।

राजस्थान सहकारी शिक्षा एवं प्रबंध संस्थान (राइसम) के निदेशक और राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड के सदस्य सचिव भोमाराम के अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य में नयी भर्तियों के सम्बंध में युवाओं को बड़ी राहत देते हुए, बार-बार परीक्षा शुल्क की अपेक्षा, एक बार पंजीकरण शुल्क लेकर आगामी परीक्षाओं में शामिल किये जाने की घोषणा की गयी है, जिसके संदर्भ में सहकारी बैंकों में होने वाली भर्तियों पर परीक्षा शुल्क को लेकर वित्त विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया है। उन्होंने बताया कि आगामी सप्ताह में वित्त विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त होने की संभावना है। इसके तुरंत पश्चात सहकारी बैंकों में रिक्त पदों पर नयी भर्तियों के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि दिनांक 1 अप्रे्रल 2022 के आधार पर अपेक्स बैंक व सहकारी बैंकों में विभिन्न संवर्ग के 559 पदों पर भर्ती की जानी है। बैंकों से 1 अप्रेल 2023 की रिक्तियों को लेकर सूचना मांगी गयी है। यदि बैंकों द्वारा समय रहते सूचना अपडेट कर दी जाती है, तो नयी भर्ती के पद बढ़ सकते हैं, परन्तु यदि समस्त बैंकों से सूचना प्राप्ति में देरी होती है, तो फिर 1 अप्रेल 2022 की रिक्तियों के आधार पर भर्ती प्रक्रिया आरम्भ कर दी जाएगी।

error: Content is protected !!