सहकारिता

रायसिंहनगर सहकारी भूमि विकास बैंक में संचालक मंडल सदस्यों के लिए मतदान सम्पन्न, मतगणना पर हाईकोर्ट की रोक

श्रीगंगानगर, 5 जुलाई (मुखपत्र)। गंगानगर जिले के रायसिंहनगर प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड के चुनाव में दूसरे चरण के तहत संचालक मंडल के गठन के लिए मतदान कार्य बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। चुनाव अधिकारी व बैंक प्रबंधन के आग्रह पर मतदान के दौरान पर्याप्त संख्या बल में पुलिस जाब्ता लगाया गया था, हालांकि मतदान बेहद शांत वातावरण में सम्पन्न हुआ।

चुनाव अधिकारी भैंरोंसिंह पालावत ने बताया कि संचालक मंडल के 11 सदस्यों के निर्वाचन के लिए सभी 79 डेलिगेट्स ने मतदान में हिस्सा लिया। चुनाव में 21 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। जोधपुर उच्च न्यायालय के आदेश पर 21वें उम्मीदवार के रूप में निशांत चुघ के नाम को मतपत्र में शामिल करते हुए मतदान कराया गया। मतदान सम्पन्न होने के पश्चात मतपेटियों को गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के स्ट्रांग रूम में रखा दिया गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन की शेष प्रक्रिया, उच्च न्यायालय के आदेश के अनुरूप पूर्ण की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि पीएलडीबी रायसिंहनगर के चुनाव में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठोलिया व निवर्तमान बैंक अध्यक्ष इंद्रजीतसिंह रंधावा के गुट का कामरेडों के साथ मुकाबला है।

मतगणना पर हाईकोर्ट की रोक

निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार आज मतदान के पश्चात मतगणना कर, संचालक मंडल के सदस्यों का चुनाव परिणाम घोषित किया जाना था। गुरुवार को पदाधिकारियों के चुनाव के साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हो जानी थी, लेकिन डायरेक्टर पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले निशांत चुघ, जिसका पर्चा जांच के दौरान रद्द कर दिया गया था, द्वारा उच्च न्यायालय की शरण में जाने और न्यायालय द्वारा चुनाव परिणाम घोषित करने पर रोक लगाने के कारण, अब शेष चुनाव प्रक्रिया निशांत चुघ की रिट का निपटारा होने के बाद ही शुरू होगी। उच्च न्यायालय के निर्णय के अनुरूप सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण द्वारा पुन: शेष निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया जायेगा।

error: Content is protected !!