खेल

सहकारी बैंकों के 24वें कोऑप स्पोर्ट्स का भव्य शुभारंभ

बाड़मेर केंद्रीय सहकारी बैंक की मेजबानी और इंतजामों से गदगद दिखे अधिकारी और प्रतिभागी

बाड़मेर, 26 दिसंबर (मुखपत्र)। बाड़मेर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड और स्पेक्ट्रम के संयुक्त तत्वावधान में सहकारी बैंकों की तीन दिवसीय राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं संस्कृतिक कार्यक्रमों का शुक्रवार को पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय हाई स्कूल, बाड़मेर में भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, विशिष्ट अतिथि बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी, समाजसेवी अनंतराम बिश्नोई और अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक संजय पाठक ने 24वें कोऑप. स्पोर्ट्स का शुभारंभ किया। अतिथियों ने स्पेक्ट्रम ध्वज फहराया और मार्च मास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर समाजसेवी दीपक कड़वासरा, रूपाराम चौधरी, राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक के प्रबंध निदेशक जितेंद्र प्रसाद, खंडीय अतिरिक्त रजिस्ट्रार देवेंद्र अमरावत, एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत, सहकार नेता सूरजभान सिंह आमेरा सहित जनप्रतिनिधि, केंद्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशक, सहकारिता विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

आयोजन सचिव अमरा राम चौधरी ने बताया कि तीन दिवसीय कोऑप. स्पोर्ट्स का बाड़मेर सीसीबी व स्पेक्ट्रम के संयुक्त तत्वावधान में 26 से 28 दिसम्बर 2025 तक आयोजन किया जा रहा है। इसमें राज्य सरकारी बैंक तथा प्रदेश के 29 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के कार्मिक भाग ले रहे हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीगणेश पूजन के साथ हुआ। तदोपरांत अतिथियों का स्वागत किया गया। झंडारोहण के साथ टीमों की परेड का आयोजन किया गया। बैंक प्रबंध निदेशक एवं आयोजन अध्यक्ष हरिराम पूनिया ने स्वागत उद्बोधन दिया। चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने कहा कि खेलों का जीवन एवं स्वास्थ्य में बहुत योगदान है। बैंक कर्मचारियों की ओर से अपने व्यस्त कार्यों के साथ इसमें भाग लिया जाना स्वास्थ्य के लिए जागरूकता का प्रतीक है।

बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी एवं समाजसेवी अनंतराम बिश्नोई ने संबोधित करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रतियोगिता की गेस्ट ऑफ ऑनर सुश्री सुशीला खोथ ने प्रतिभागियों को शपथ दिलाई तथा बेस्ट टर्नआउट मार्च पास्ट टीम की घोषणा की। मार्च पास्ट में झालावाड़ सीसीबी प्रथम, बाड़मेर सीसीबी द्वितीय एवं अपेक्स बैंक में तृतीय स्थान पर रहे।

प्रथम दिवस की स्पर्धाओं के परिणाम

 

 

 

 

 

 

 

 

औपचारिक उद्घाटन के उपरांत पहले दिन ट्रेक एंड फील्ड इवेंट हुये। 100 मीटर दौड़, रिले दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, महिलाओं की लंबी कूद, महिलाओं एवं पुरुषों की गोला फेंक सहीत विभिन्न प्रकार की स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।

पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में श्रीगंगानगर के विष्णुदत्त प्रथम, बाड़मेर के दिव्यांशु मटोलिया द्वितीय एवं बांसवाड़ा के दिलीपकुमार तृतीय स्थान पर रहे। महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान बाड़मेर की प्रियंका ने प्रथम, चूरू की संगीता ने द्वितीय तथा श्रीगंगानगर की कोमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में पाली के अक्षय सिंह ने प्रथम, भीलवाड़ा के अंकुर महेश्वरी ने द्वितीय तथा उदयपुर के जगदीश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

महिलाओं की गोला फेंक प्रतियोगिता में जयपुर की मीनू पूनिया प्रथम, चूरू की संगीता द्वितीय एवं बाड़मेर की प्रिया शर्मा तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद में अपेक्स बैंक के प्रमोदकुमार ने प्रथम, श्रीगंगानगर के राजदीप ने द्वितीय एवं जालौर के मनीष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिलाओं की लंबी कूद में जयपुर की मीनू पूनिया प्रथम, बाड़मेर की प्रियंका द्वितीय एवं नागौर की अनिशा तृतीय स्थान पर रही। ्र

27 दिसम्बर को मैराथन दौड़

अमराराम ने बताया कि कोऑप स्पोर्ट्स के दूसरे दिन 27 दिसंबर को प्रात: 6.30 बजे हाई स्कूल ग्राउंड से बाड़मेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय तक मैराथन दौड़ का आयोजन होगा, जिसे पुलिस अधीक्षक तथा अतिरिक्तजिला कलक्टर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। तत्पश्चात वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कैरम, टेबल टेनिस सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। समापन समारोह 28 दिसंबर को भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा।

मेहमाननवाजी का लुत्फ उठा रहे प्रतिभागी

बाड़मेर। कोऑप स्पोर्ट्स 2025 में सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमते मेजबान बैंक के प्रबंध निदेशक हरीराम पूनिया, मुख्य प्रबंधक अमराराम व अन्य।

कोऑप स्पोर्ट्स 2025 के पहले ही दिन प्रतिभागी बाड़मेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की मेहमाननवाजी का लुत्फ उठाते हुए दिखे। बाड़मेर बैंक प्रबंधन के सेवाभाव, समर्पण और बेहतरीन इंतजाम से सहकारी अधिकारी और प्रतिभागी गदगद दिखे। प्रतिभागियों ने शुभारंभ के पश्चात स्वयं को खेलों में झोंक दिया और मैडल पाने की होड़ लगी रही। सभी ने दिनभर परोसे गये लजीज व्यंजनों का भरपेट सेवन किया और शाम को सांस्कृतिक संध्या में झूम कर नाचे।

 

 

Related News

24वें राज्य स्तरीय को-ऑपरेटिव स्पोर्ट्स 26 दिसम्बर से बाड़मेर में होंगे

Top News

पांच सहकारी अधिकारियों का पदस्थापन

भजनलाल सरकार ने सरकारी नौकरियों में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए उठाया बड़ा कदम

सरकार ने IAS आनंदी को सौंपी सहकारी आंदोलन की बागडोर

राज्य की पहली यूथ कोऑपरेटिव सोसाइटी का गठन

राजस्थान के सहकारी आंदोलन को सुशासन, सदाचार और पारदर्शिता की अधिक दरकार

सहकार में सुशासन के लिए संवेदनशीलता और जवाबदेही की भावना के साथ कार्य करने का आह्वान

ग्राम सेवा सहकारी समितियां के उप नियमों में महत्वपूर्ण संशोधन, संचालक मंडल की संरचना में आयेगा बदलाव

सरस डेयरी का संचालक मंडल भंग, कलेक्टर प्रशासक नियुक्त

सहकारी समितियां बीबीएसएसएल से जुड़ें, बीज उत्पादन से अपनी आय बढायें : मंजू राजपाल

सहकारिता रजिस्ट्रार मंजू राजपाल का गृह निर्माण सहकारी समितियां के कार्यों में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता की ओर एक ठोस कदम

अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का समारोहपूर्वक होगा समापन, उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहकारी समितियां होंगी पुरस्कृत

भारतीय बीज सहकारी समिति की सदस्यता ग्रहण करने में राजस्थान देश में शीर्ष पर

उर्वरक आपूर्ति एवं वितरण का अधिकतम कार्य सहकारी समितियां के माध्यम से किया जाये – भजनलाल शर्मा

सहकारी संस्थाएं अवसरों का लाभ उठाते हुए नई गतिविधियां शुरू करें एवं व्यवसाय बढ़ायें – मंजू राजपाल

एफपीओ, कृषि के साथ पशुपालन, डेयरी और मत्स्य क्षेत्र में भी काम करें : मंजू राजपाल

सहकारी समितियां को सशक्त बनाने में एनसीडीसी की भूमिका अतुलनीय : अमित शाह

मूंगफली की खरीद में रिश्वत की मांग, क्रय विक्रय सहकारी समिति के मुख्य व्यवस्थापक को एपीओ किया

 

 

 

error: Content is protected !!