मुखपत्र

जिला स्तरीय किसान सम्मान समारोह का आयोजन, बाजरा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी

बाड़मेर, 24 फरवरी (मुखपत्र)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त जारी करने के उपलक्ष्य में बाड़मेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, सहकारिता विभाग एवं कृषि विभाग के तत्वावधान में सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र, दाता में जिला स्तरीय किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भागलपुर, बिहार में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बटन दबाकर ऑनलाइन किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त कृषकों के खातों में ट्रांसफर करने के साथ ही किसान व आमजन के कल्याण की कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया गया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में 140 से अधिक कृषकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, पशुपालक, श्रीअन्न बाजरा के विभिन्न उत्पाद बनाने वाले समूह के सदस्य आदि ने भी भाग लिया। इस अवसर पर बाजरा से निर्मित विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार आरबी सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष केवीके दाता विनय कुमार, उप रजिस्ट्रार पताराम, बाड़मेर बैंक के अधिशाषी अधिकारी हरिराम पूनिया, मुख्य प्रबंधक अमरा राम चौधरी कृषि, केवीके, सहकारिता विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही बाजरा उत्पाद प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

बालोतरा जिले का जिलास्तरीय कार्यक्रम पंचायत समिति सभागार, बालोतरा में आयोजित हुआ, कार्यक्रम में ऋण पर्यवेक्षकों, समिति व्यवस्थापकों, समिति अध्यक्षों सहित कृषकों ने भाग लिया। यहां पर भी भागलपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।

 

सरकारिता और व्यक्तिगतता के बीच का मार्ग है सहकारिता

 

गहलोत सरकार ने जितनी मूंगफली चार साल में नहीं खरीदी, उससे दोगुनी से अधिक मूंगफली भजनलाल सरकार ने एक साल में खरीद ली है : गौतम दक

प्रदेश का यह सहकारी बैंक ऋण वितरण के लिए लगायेगा लोन मेला

सहकारी बैंकों और राजफैड में सीधी भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित

इस केंद्रीय सहकारी बैंक को 18 दिन में मिला तीसरा प्रबंध निदेशक

जिला कलेक्टर ने गबन मामले में 6 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फर्म्स को ब्लेक लिस्टेड करने की अनुशंसा की

सरकार ने ब्याज अनुदान के 60 करोड़ रुपये और जारी किये, केंद्रीय सहकारी बैंकों को दो माह में 232 करोड़ रुपये मिले

सहकारी संस्थाओं की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढ़ा कर, आमजन में सहकारिता के प्रति विश्वास पैदा करें – गौतम दक

राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में संजय पाठक की नियुक्ति को आरबीआई की मंजूरी मिली

25 हजार करोड़ रुपये के रिकार्ड सहकारी फसली ऋण वितरण की घोषणा, 35 लाख किसान लाभान्वित होंगे

 नया कोऑपरेटिव कोड – राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 2025 के प्रस्तावित प्रावधान

सहकारिता विभाग के 11 अधिकारियों के विरुद्ध एसीबी जांच की अनुमति दी

अब सहकारी संस्थाओं में भी अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकेगा, नये कोऑपरेटिव कोड में प्रावधान

दो सहकारी अधिकारियों का पदस्थापन, एक एम.डी. का स्थानांतरण

किसानों को केवल 5 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा कृषि ऋण, सहकारी बैंकों को 130 करोड़ रुपये के लक्ष्यों का आवंटन

सहकारी सोसाइटी के नो-ड्यूज प्रमाण पत्र के बाद ही कृषि भूमि की रजिस्ट्री और इंतकाल दर्ज हो – राजपाल

रक्षक ही भक्षक ! राजस्थान के सबसे पुराने केंद्रीय सहकारी बैंक में ब्रांच मैनेजर ने किया करोड़ों का गबन

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

error: Content is protected !!