सीधी भर्ती का परीक्षा परिणाम कल जारी होने की संभावना
जयपुर, 28 मई (मुखपत्र)। राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड (RCRB) के बैनर तले राजफैड (RAJFED) में सीधी भर्ती के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा का परीक्षा परिणाम 29 मई 2025 को घोषित किया जायेगा, राजस्थान राज्य सहकारी भर्ती बोर्ड के अधिकृत सूत्रों ने यह जानकारी दी।
भर्ती बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि राजस्थान सहकारी क्रय विक्रय सहकारी संघ (राजफैड) में विभिन्न कैडर के लिए 49 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम, 28 मई सायंकाल को राज्य सहकारी भर्ती बोर्ड को प्राप्त हो जायेगा, जिसके परीक्षण के उपरांत गुरुवार को परिणाम जारी किये जाने की प्रबल संभावना है।
उल्लेखनीय है कि राजफैड में विभिन्न कैडर के 49 पदों पर सीधी भर्ती के लिए राजस्थान राज्य सहकारी भर्ती बोर्ड द्वारा भारतीय कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) के माध्यम से मार्च 2025 में आयोजित की गयी थी। राजफैड में जूनियर असिस्टेंट, अकाउंट्स ऑफिसर, एनिमल न्यट्रिशन ऑफिसर, प्रोग्रामर, असिस्टेंट मैनेजर (क्वालिटी कंट्रोल) एवं ऑपरेटर (कैटल फीड) के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 26 मार्च 2025 को जबकि, जूनियर अकाउंटेंट, असिस्टेंट मैनेजर (जनरल), इन्फोर्मेटिक असिस्टेंट एवं फिटर के पदों हेतु परीक्षा 27 मार्च, 2025 को आयोजित की गयी थी।
Top Trending News
‘म्हारो खातो, म्हारो बैंक’ अभियान में बैंक खाता खुलवानेे वालों को मिलेंगी कई रियायतें और सुविधाएं
जसाना के राजेंद्र सिहाग, हनुमानगढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष निर्वाचित
सहकारी भूमि विकास बैंक में संचालक मंडल के सदस्यों का चुनाव सम्पन्न, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव कल
हाईकोर्ट ने संचालक मंडल के चुनाव में अयोग्यता सम्बंधी उपनियम को असंवैधानिक बताते हुए खारिज किया
पांच सहकारी अफसरों को मिली पोस्टिंग, पांच अन्य को पदस्थापन का इंतजार
पैक्स को सुदृढ़ किये बिना सहकारी ढांचा मजबूत नहीं हो सकता – अमित शाह
पैक्स को बड़े गोदामों के निर्माण के लिए तैयार करें – डॉ. भूटानी
राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला, देश के सहकारी क्षेत्र के लिए गौरव : डॉ. भूटानी
सहकारिता विभाग ने 50 प्राथमिक सहकारी समितियां के गठन की स्वीकृति जारी की
नया कोऑपरेटिव कोड सहकारी समितियों के आधुनिकीकरण की दिशा में महत्ती कदम – भजनलाल शर्मा
ऑडिट नहीं करवाने पर दो सहकारी सोसाइटियों के संचालक मंडल भंग, प्रशासक नियुक्त
मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना लागू, ऋणियों का अवधिपार ब्याज और दंडनीय ब्याज माफ होगा