एपीओ किये गये सहकारी अधिकारी को हाईकोर्ट से राहत मिली, पुन: उप रजिस्ट्रार के पद पर ज्वाइन किया
हनुमानगढ़, 19 अप्रेल (मुखपत्र)। राजस्थान सहकारिता सेवा के उप रजिस्ट्रार संवर्ग के अधिकारी अमीलाल सहारण को उच्च न्यायालय, जोधपुर से राहत मिल गयी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे से ठीक एक दिन पूर्व, राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, हनुमानगढ़ के पद पर कार्यरत सहारण को आदेशों की प्रतीक्षा में (A.P.O.) रखते हुए उनका मुख्यालय, कार्यालय, रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, जयपुर कर दिया था।
59 वर्षीय सहारण से सरकार के आदेश को जोधपुर उच्च न्यायालय में चुनौती दी। याचिका में बताया गया कि सहारण को बिना कोई कारण बताये 7 अप्रेल 2025 को एपीओ रख दिया गया, जो राजस्थान सेवा नियम, 1951 का उल्लंघन है। याचिका में अमीलाल की, आधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर आगामी वर्ष में सेवानिवृत्ति का भी हवाला दिया गया।
न्यायाधीश रेखा बोराणा की एकल पीठ ने दोनों पक्षों को सुनने के पश्चात, मामले की आगामी सुनवाई (8 मई 2025) तक, सहारण को राहत देते हुए, एपीओ आदेश दिनांक 7 अप्रेल 2025 के प्रभाव और संचालन को स्थगित कर दिया। अदालत ने सरकार की ओर से पेश सहायक महाधिवक्ता एनएस राठौड़ को आगामी तिथि तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की ओर से इस मामले में केविएट भी लगायी गयी थी, लेकिन सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव की ओर से जारी आदेश में, एपीओ किये जाने का कोई कारण उल्लेखित नहीं किये जाने के कारण, एएजी राठौड़ के पास इस प्रकरण में सरकार का पक्ष मजबूती से रखे जाने का कोई आधार नहीं था।
अदालत से राहत मिलने के अगले ही दिन, 18 अप्रेल को सहारण ने पुन: उप रजिस्ट्रार, हनुमानगढ़ के पद पर ज्वाइन कर दिया। इस दौरान, उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां के पद का अतिरक्त कार्यभार हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक नरेश शुक्ला के पास रहा।
Top Trending News
मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना लागू, ऋणियों का अवधिपार ब्याज और दंडनीय ब्याज माफ होगा
एकमुश्त समझौता योजना को मिला वित्त विभाग से अनुमोदन, योजना का व्यापक प्रचार किया जाये – राजपाल
ग्राम सेवा सहकारी समितियां अब खरीफ के लिए ब्याजमुक्त अल्पकालीन फसली ऋण का वितरण नहीं कर सकेंगी
केंद्रीय सहकारी बैंक ने 210 पैक्स के फसली ऋण वितरण पर लगाई रोक
कॉमन कैडर की मांग को लेकर मण्डा के नेतृत्व में सीएम को ज्ञापन सौंपा
सीएम भजनलाल शर्मा ने समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद का किया शुभारम्भ
सरकार ने 2 लाख से अधिक किसानों को दी राहत, फसली ऋण अदायगी की तिथि बढ़ाई
तीन दिन बाद ढह जाएगा सहकारी ऋण ढांचा, घाटे में रहेंगे सभी केंद्रीय सहकारी बैंक!
आजादी के 75 वर्ष बाद देश को मिल रही पहली कोऑपरेटिव यूनिवर्सिटी
सहकारिता विभाग में नयी नियुक्तियों में ‘मुन्नाभाईयों’ की आशंका
सहकारिता मंत्री और प्रमुख शासन सचिव स्तर से समर्थन मूल्य पर खरीद में सुधार की ठोस शुरूआत
आदिवासी क्षेत्र के सहकारी बैंक ने 2 करोड़ 29 लाख रुपये का शुद्ध लाभ कमाया
केंद्रीय सहकारी बैंक की वार्षिक आमसभा में बैंक के प्रथम संचालक मंडल के सदस्यों का सम्मान
केंद्रीय सहकारी बैंकों से किकआउट किये जायेंगे सहकारिता सेवा के अनप्रोफेशनल मैनेजिंग डायरेक्टर?