राज्यसहकारिता

सहकारी बैंक एम्प्लॉइज ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम बैंक हड़ताल का नोटिस सौंपा

अजमेर, 4 जुलाई (मुखपत्र)। 16वेें वेतन समझौते का लाभ दिये जाने की मांग को लेकर अजमेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के एम्प्लॉइज ने बैंक प्रबंधन को हड़ताल का नोटिस दिया है। गुरुवार को ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक आफिसर्स एसोसिएशन यूनिट अजमेर के सचिव मुकेश शर्मा और ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन यूनिट अजमेर के सचिव ऋषभ शर्मा के नेतृत्व में दोनों संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एवं हड़ताल का नोटिस सौंपा।

कर्मचारी नेताओं ने कलेक्टर को बताया कि 1-1-2019 से अतिलम्बित 16वां वेतन समझौता राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री, वित्त विभाग, प्रमुख शासन सचिव सहकारिता व रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपुर के स्तर से वित्तीय भार सहित अनुमोदित व स्वीकृत हो चुका है। 16वें वेतन समझौते को सभी सहकारी बैंक में लागू करने के लिए रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां द्वारा 6 अक्टूबर 2023 को विस्तृत परिपत्र सहित आदेश जारी किया जा चुका है। रजिस्ट्रार के आदेश की पालना में प्रदेश के 8 केन्द्रीय सहकारी बैंकों को 16वें वेतनमान का लाभ मिल चुका है। किन्तु अजमेर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड प्रबन्धन द्वारा मनमानि पूर्ण रवैया अपनाते हुए वेतन समझौता प्रलेख हस्ताक्षर कर रजिस्ट्रार को नहीं भेजा जा रहा। इस सम्बंध में यूनियन एवं एसोसिएशन की ओर से 18 दिसम्बर 2023 और 16 मार्च 2024 को बैंक अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक को ज्ञापन सौंपे गये, लेकिन आदिनांक तक समझौता प्रलेख हस्ताक्षरित कर रजिस्ट्रार कार्यालय को प्रेषित नहीं किया गया, जबकि वेतन समझौते के एवज में बैंक पर पडऩे वाले वित्तीय भार के लिए पहले से ही प्रावधान किया हुआ है।

रजिस्ट्रार के आदेशों के 9 माह उपरान्त भी अजमेर डीसीसीबी में 16वां वेतन समझौता लागू नहीं किये जाने से बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों में रोष व असंतोष व्याप्त है, जिसके चलते आन्दोलन करने पर विवश होना पड़ रहा है। सीएम के नाम सौंपे ज्ञापन में 16वें वेतन समझौते का लाभ दिलाने के लिए कलेक्टर से हस्तक्षेप का आग्रह किया गया है।

उल्लेखनीय है कि एम्प्लाइज यूनियन और ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से 2 जुलाई को बैंक प्रबंधन को हड़ताल का नोटिस दिया गया था, जिसमें बैंक अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक को सौंपे गये ज्ञापन में अतिलम्बित 16वां वेतन समझौता प्रलेख हस्ताक्षर कर सहकारिता रजिस्ट्रार, जयपुर को भेजना, 16वें वेतनमान की स्वीकृति जारी कराकर जुलाई 2024 माह से वेतन ग्रेड बढोतरी व ऐरियर का भुगतान करना, 6 वर्ष से लम्बित डीपीसी करवाने और वरिष्ठ प्रबन्धक एवं डी. ग्रेड प्रबन्धक के पदोन्नति से भरे जाने वाले पदों में बढोतरी करने और बैंकिंग सहायक/सहायक कर्मचारी, दोनों को देय विशेष भत्तों की विभाग स्तर पर लम्बित स्वीकृति जारी करवाने की मांग की गयी है।

 

 

error: Content is protected !!