पवन कुमार मण्डा, राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नियुक्त
रामभगत शर्मा को प्रमोट कर प्रदेश मंत्री बनाया गया
श्रीगंगानगर, 9 सितम्बर (मुखपत्र)। भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ, जयपुर द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी में और गंगानगर जिलाध्यक्ष पद पर नई नियुक्ति की गयी है।
रायसिंहनगर क्षेत्र की भादवावाला ग्राम सेवा सहकारी समिति के युवा एवं जुझारू व्यवस्थापक पवन कुमार मण्डा को गंगानगर जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इस पर पर पहले, सादुलशहर क्षेत्र की तख्तहजारा ग्राम सेवा सहकारी समिति के मृदुभाषी एवं लग्नशील व्यवस्थापक राम भगत शर्मा कार्यरत थे। रामभगत को प्रमोट करके प्रदेश मंत्री बनाया गया है।
ये नियुक्ति संघ के प्रदेशाध्यक्ष और महामंत्री की ओर से की गयी हैं। जिलाध्यक्ष पवन कुमार मण्डा को 15 दिन में जिला कार्यकारिणी घोषित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पवन कुमार मण्डा को व्यवस्थापकों की मांगों को मुखरता से उठाने के लिए जाना जाता है। प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला कार्यकारिणी की बैठकों में वे पूरी शिद्दत के साथ अपनी बात कहते आये हैं। निवर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गंगानगर जिले में ऐतिहासिक बुड्ढाजोहड़ साहिब गुरुद्वारा में आगमन पर, मण्डा के नेतृत्व में ही ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कर्मचारियों की मांगों के सम्बंध में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया था।