सहकारिता

अमित शाह के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहकारिता मंत्री गौतम दक ने संभाली कमान, स्वयं फील्ड में उतरे

17 जुलाई को दादिया में आयोजित होगा सहकार एवं रोजगार उत्सव, सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे अध्यक्षता

जयपुर, 15 जुलाई (मुखपत्र)। “मिशन 17 जुलाई” यानी केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के 17 जुलाई के जयपुर दौरे को सफल बनाने के लिए सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतमकुमार दक स्वयं फील्ड में उतर गये हैं। मंगलवार को दक ने सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल, जयपुर कलेक्टर डॉ. जितेंद्रकुमार सोनी, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ एवं सहकारिता विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ दादिया ग्राम का दौरा किया, जहां गुरुवार को अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे।

गौतमकुमार दक ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन, पुलिस एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मंत्री ने आयोजन की व्यवस्थाओं से जुड़े विभिन्न विभागों को आपसी समन्वय से काम करते हुए सभी व्यवस्थाएं बेहतर रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर आगन्तुकों के पहुंचने, बैठने और पेयजल की समुचित व्यवस्थाएं की जाए। साथ ही, चाय-बिस्किट एवं छाछ का बंदोबस्त किया जाए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग, चिकित्सा सुविधा, पेजयल आदि की पर्याप्त व्यवस्था करने, कार्यक्रम स्थल पर नियंत्रण कक्ष एवं सहायता केंद्र स्थापित करने, पथ प्रदर्शक पट्ट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सहकार भवन में स्थापित कंट्रोल रूम भी 24 घंटे कार्य करते हुए निरन्तर सूचनाओं का आदान-प्रदान करे।

जयपुर. दादिया ग्राम में कार्यक्रम स्थल पर टेंट में व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए सहकारिता मंत्री गौतमकुमार दक और प्रमुख शासन सचिव मंजू राजपाल आदि।

मंत्री ने पुलिस एवं प्रशासन से समन्वय कर वीआईपी के प्रवेश पास आदि की व्यवस्था करने, पार्किंग स्थल पर एलईडी स्क्रीन्स लगवाने और बरसाती मौसम के दृटिगत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया।

पुलिस कमिश्नर से सुरक्षा व्यवस्था देखी

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग आदि की व्यवस्था से अवगत कराया। रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत लगाई जाने वाली प्रदर्शनी में 40 स्टॉल्स लगाई जाएंगी, जिन पर सहकारी संस्थाओं के उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्रकुमार सोनी ने जिला प्रशासन के स्तर पर की जा रही व्यवस्थाओं से अवगत कराते हुए कहा कि कार्यक्रम के लिए एडीएम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Related news

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 17 जुलाई को जयपुर आयेंगे, सहकार एवं रोजगार उत्सव में शामिल होंगे

Top Trending News

श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चार जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों को नाबार्ड ने किया सम्मानित

गैर ऋण सेवाओं में सराहनीय प्रदर्शन के लिए गंगानगर की दो ग्राम सेवा सहकारी समितियां को नाबार्ड ने किया सम्मानित

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना का लाभ 30 सितम्बर तक मिलेगा, सरकार ने अब तक 130 करोड़ रुपये की राहत दी

राजफैड के बहुराज्यीय सहकारी समितियों के साथ एमओयू का लाभ कोऑपरेटिव सोसाइटीज और किसानों को मिलेगा – मंजू राजपाल

सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए संचालक मंडल की भूमिका बढ़ानी होगी : सहकारिता मंत्री

‘सहकारिता का सफर : अतीत से वर्तमान तक’ प्रदर्शनी में सहकारी आंदोलन का दिग्दर्शन

सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों के लिए उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध होंंगे, ऑर्गेनिक उत्पादों के विपणन के मिलेंगे बेहतर अवसर

केन्द्रीय सहकारी बैंकों की सेवाओं का विस्तार किया जायेगा : गौतम दक

किसानों पर बीमा प्रीमियम के नाम पर अनावश्यक वित्तीय भार नहीं डालेंगे, जीवन सुरक्षा बीमा टेंडर निरस्त करने का निर्देश – दक

करोड़ों छोटे किसानों और ग्रामीणों के कल्याण के लिए सहकारिता को पुनर्जीवित करना ही होगा – अमित शाह

राष्ट्रीय सहकारिता नीति की घोषणा जल्द, 20 साल के लिए बनेगी नीति : अमित शाह

झीलों की नगरी में राजस्थान की पहली को-ऑप बाइक राइड सेवा की शुरूआत, मंत्री गौतमकुमार ने किया शुभारम्भ

एमएसपी पर खरीद में गड़बड़ी हुई तो ठेकेदार, विभागीय अधिकारियों और सहकारी सोसाइटी अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी – गौतमकुमार

सहकारी समितियों की वार्षिक आमसभा 1 से 7 अक्टूबर के मध्य अनिवार्य रूप से सम्पन्न हो – दक

 

‘उपहार’ ब्राण्ड को अधिक व्यापक और विश्वसनीय बनाया जाए – मंजू राजपाल

ऋणियों के लिए आर्थिक संजीवनी साबित हो रही है मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना

धारा 55 एवं 57 के लम्बित प्रकरणों की जांच निर्धारित अवधि में पूर्ण की जाये – मंजू राजपाल

राज सहकार दुर्घटना बीमा योजना पुन: लागू, किसानों को मिलेगा 10 लाख रुपये का बीमा कवर

 

error: Content is protected !!