राज्यसहकारिता

तीन जिलों में सहकारी उपभोक्ता संघ करेगा अन्नपूर्णा फूड पैकेट की आपूर्ति

जयपुर, 7 अगस्त (मुखपत्र)। राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (उपभोक्ता संघ/कॉनफैड) को राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत प्रदेश के तीन जिलों में फूड पैकेट की आपूर्ति का कार्य प्राप्त करने में सफलता मिली है। फूड पैकेट वितरण का कार्य 15 अगस्त से आरम्भ होने वाला है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, उपभोक्ता संघ को भरतपुर सम्भाग में अलवर एवं भरतपुर तथा बीकानेर सम्भाग में चूरू जिले में अन्नपूर्णा फूड पैकेट आपूर्ति का कार्य प्राप्त हुआ है। कॉनफैड को अलवर में 180 करोड़ रुपये, भरतपुर में 160 करोड़ रुपये और चूरू में 130 करोड़ रुपये का सालाना टेंडर मिला है। कॉनफैड द्वारा जिला स्तर पर फूड पैकेट का भंडारण किया जायेगा, जिसकी आपूर्ति जयपुर से होगी। जिलों में छोटे साधनों से पीडीएस शॉप्स पर फूड पैकेट पहुंचाये जायेंगे।

सूत्रों ने बताया कि प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में उपभोक्ता संघ की दरें सबसे कम थी, लेकिन कुछ तकनीकी खामियों को आधार बनाकर, एल-1 होने के बावजूद कॉनफैड के टेंडर निरस्त कर दिये गये। बहुतेरे जिलों में नेशनल को-ऑपरेटिव कन्ज्यूमर फैडरेशन (एनसीसीएफ) और केेंद्रीय भंडार भी अन्नपूर्णा फूड पैकेट की आपूर्ति का कार्य प्राप्त करने में सफल रहे हैं। सात से आठ जिलों में प्राइवेट फर्म्स को टेेंडर मिला है।

error: Content is protected !!