सहकारिता

अमित शाह की वित्त मंत्री निर्मला सीमारमन के साथ सहकारी बैंकिंग सैक्टर की समस्याओं के समाधान पर चर्चा

नई दिल्ली, 22 मार्च। केंद्र सरकार का सहकारिता मंत्रालय सहकारिता आधारित आर्थिक मॉडल को बढ़ावा देने और जमीनी स्तर पर इसकी पहुंच को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहा है। इसी दिशा में 22 मार्च को सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नॉर्थ ब्लॉक में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन की उपस्थिति में सहकारी बैंकिंग क्षेत्र से सम्बंधित मुद्दों पर एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सहकारी बैंकों के सामने आ रही कठिनाई से सम्बंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया और इन समस्या को दूर करने के सम्भावित उपायों पर भी चर्चा की गई। बैठक में सहकारी क्षेत्र से सम्बंधित सभी लम्बित मुद्दों पर भारत सरकार की नीति के अनुसार विस्तार से चर्चा की गई कि सहकारिता क्षेत्र को लाभार्थी और सहभागी, दोनों के रूप में अन्य आर्थिक संस्थाओं के समान माना जाए।

बैठक के प्रारम्भ में केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहकारिता क्षेत्र के विकास के लिए बजट में आयकर सम्बंधित और सहकारी चीनी क्षेत्र को राहत देने वाली घोषणाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनन्दन किया। बैठक के अंत में सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहकारी क्षेत्र को गति और निरंतर समर्थन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

 

error: Content is protected !!