सहकारी समितियों के सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफिस के डिजिटल पोर्टल का शुभारम्भ हुआ, अगला नम्बर राज्यों का – अमितशाह
नई दिल्ली, 6 जुलाई। केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज महाराष्ट्र के पुणे में सहकारी समितियों के केन्द्रीय पंजीयक (सीआरसीएस) कार्यालय के डिजिटल पोर्टल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री बी.एल. वर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
श्री शाह ने कहा कि मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव को संचालित करने वाले सेंट्रल रजिस्ट्रार (सीआरसीएस) कार्यालय का कार्य पूर्णत: डिजिटल हो रहा है, सहकारी समितियों के सभी काम जैसे नई ब्रांच खोलना, दूसरे राज्य में विस्तार करना या ऑडिट करना, ये सभी अब ऑनलाइन हो जायेंगे। केन्द्रीय पंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्रेशन, बायलॉज़ का रजिस्ट्रेशन, उनमें संशोधन, ऑडिटिंग, केन्द्रीय पंजीयक द्वारा ऑडिटिंग की मॉनीटरिंग, चुनाव की पूरी प्रक्रिया, मानस संसाधन का विकास, विजिलेंस और प्रशिक्षण आदि सभी गतिविधियों को समाहित कर इस पोर्टल को बनाया गया है और ये एक प्रकार से सम्पूर्ण पोर्टल है।
1555 एमएससीएस को होगा लाभ
शाह ने कहा कि आज शुरू हुए पोर्टल का लाभ देश की 1555 बहुराज्यीय सहकारी समितियों को मिलेगा, जिसमें से 42 प्रतिशत समितियां केवल महाराष्ट्र में हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद इसी पैटर्न पर राज्यों की सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार के कार्यालयों का भी कम्प्यूटरीकरण करने जा रहे हैं, जिससे देशभर की 8 लाख कोऑपरेटिव सोसायटीज़ के साथ संवाद सुगम बन जाएगा।